राजस्थान आरपीएससी सहायक आचार्य भर्ती | RPSC Assistant Professor Recruitment 2024
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को विज्ञापन जारी किया जिसका क्रमांक 24/परीक्षा/सहायक आचार्य/कॉलेज शिक्षा / EP-I/2024-25 है और इस अधिसूचना के अनुसार आरपीएससी (RPSC) ने सहायक आचार्य (Assistant Professor) के 30 विषयों के लिए 575 रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है और यह पद स्थायी और विभाग की जरूरत के अनुसार इन पदों में कमी या वृद्धि की जा सकती है इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते है और आवेदन करने वाले उम्मीदवार इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है आप इन पदों पर आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें।
आवेदन शुल्क
सामान्य / पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर उम्मीदवारों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान ऑनलाइन के माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या यूपीआई से जमा कर सकते है ऑनलाइन के अलावा यदि कोई अभ्यर्थी किसी और माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करता है तो उसके शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा और बिना आवेदन शुल्क के भुगतान का आपका आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा और उम्मीदवार का शुल्क भुगतान सफल हो जाने पर उसका प्रिंट निकालना न भूलें।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होना चाहिए और आयु की गणना दिनांक 01.07.2025 के अनुसार होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा में छूट इस प्रकार होगी राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 05 वर्ष आयु में छूट और राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु में छूट और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 05 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।
वेतनमान
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह ₹15600-₹39100 रूपये वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबन्धित विषय में मास्टर डिग्री और UGC NET / SLET / SET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और इन पदों के लिए वह उम्मीदवार भी पात्र है जिनके पास पीएचडी है।
इस भर्ती के लिए वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है जिनका न्यूनतम योग्यता के लिए अंतिम वर्ष है या परीक्षा में सम्मलित होने जा रहे है वो भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन उम्मीदवार को साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की दिनांक से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता अर्जित करने का प्रमाण देना होगा।
आवेदन तारीख
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 12 जनवरी 2025 से दिनांक 10 फरवरी 2025 समय रात्री 12 बजे तक आवेदन कर सकते है और इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और इस भर्ती के लिए इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों को RPSC को न भेजें बल्कि उन्हे ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट पर अपलोड करना होगा।
यह भी पढ़ें : Rajasthan REET Teacher Eligibility Test 2024 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
RPSC Assistant Professor पदों के लिए अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म RPSC की आधिकारिक वैबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर कर सकते है उम्मीदवार जब वैबसाइट पर जाएँगे तो उन्हे वहाँ दो विकल्प दिखाई देंगे (1) Login RajSSO (2) Register Here जिसमे से अभ्यर्थी सबसे पहले Register Here पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें जिसके लिए अभ्यर्थी पंजीकरण फॉर्म पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें और अपना पंजीकरण पूरा करें जिसके बाद अभ्यर्थी के मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
- अभ्यर्थी अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सावधानी से भरें।
- अपने सभी योग्यता संबंधी एवं अन्य दस्तावेजों को अपलोड करें।
- उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान जमा करें।
- सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।
राजस्थान आरपीएससी सहायक आचार्य भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment