Rajasthan REET Teacher Eligibility Test 2024 | राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर (Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer) ने दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को अधिसूचना पत्र जारी किया जिसका पत्र क्रमांक 01/2024 है और इस अधिसूचना के अनुसार BSE Rajasthan ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 (Rajasthan REET) के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है इस पात्रता परीक्षा के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के पूर्व अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और दिये गए सभी निर्देशों को ध्यान से समझें।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
Rajasthan REET 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 16 दिसम्बर 2024 से आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2024 समय रात्री 12 बजे तक अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी इस परीक्षा की अंतिम तारीख ही है। और अभ्यर्थी इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वैबसाइट से दिनांक 19 फरवरी 2025 तक डाउनलोड कर पाएंगे और इस परीक्षा की संभावित तिथि 27 फरवरी 2025 होगी एवं यह तारीख विभाग द्वारा आगे बढ़ाई जा सकती है।
आवेदन शुल्क
REET-2024 के लिए अभ्यर्थी अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते है और यह आवेदन शुल्क अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है एवं यह आवेदन शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जाएगा। इसलिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें की वह किस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है एवं अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न करें जिससे की आपका आवेदन फॉर्म किसी कारण से निरस्त हो।
लेवल-1 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 550 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एवं लेवल-2 की परीक्षा पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 550 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एवं यदि अभ्यर्थी दोनों लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन करते है तो उन्हे 750 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह भी देखें : RPSC Senior Teacher Recruitment 2024 : राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2129 पद
शैक्षणिक योग्यता
कक्षा 1 से 5 लेवल-1 के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समक्षक एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्ष का डिप्लोमा।
- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समक्षक एवं प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्ष का डिप्लोमा में उत्तीर्ण।
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समक्षक एवं 4 वर्ष प्रारभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत।
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समक्षक एवं शिक्षा शास्त्र विशेष शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण।
- स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण।
कक्षा 6 से 8 लेवल-2 के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
- स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण।
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. उत्तीर्ण इस कोर्स में अध्ययनरत।
- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में 1 वर्ष स्नातक बी.एड. में उत्तीर्ण।
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समक्षक एवं 4 वर्ष प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक बी.एल.एड. में उत्तीर्ण।
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समक्षक एवं 4 वर्ष का बी.ए. / बी.बी.एस.सी. या बी.ए.बी.एड. / बी.एससी. बी.एड. में उत्तीर्ण।
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. विशेष शिक्षा में उत्तीर्ण या बी.एड. विशेष शिक्षा में अध्ययनरत।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2024) भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी Rajasthan BSE की आधिकारिक वैबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाये और आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आवेदन करें पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें जैसे अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा का लेवल, मोबाइल नंबर आदि को भरें और अपने शुल्क का सत्यापन करें और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन का प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment