उ.प्र. शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज की तरफ से जारी हुए भर्ती के नोटिफ़िकेशन नंबर 51 के अनुसार UPESSC ने सहायक आचार्य बी.एड. (Assistant Professor BEd) के रिक्त पदों की पूरी करने हेतु ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती की सभी जानकारी जो आवेदन करने मे आपकी मदद करेगी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को Sarkari Result MP के द्वारा लिखी गयी इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है।

आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले Assistant Professor BEd भर्ती के आधिकारिक अधिसूचना पत्र को जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म को भरने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन कर दें।
UPESSC Recruitment 2025 : आवेदन तारीख
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करें और आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 23 मई 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जून 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा। यदि आप आवेदन करने के इक्षुक है और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
अधिसूचना पत्र के अनुसार आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने या अपने आवेदन आवेदन फॉर्म को डाक या किसी और अन्य माध्यम से विभाग को भेजेने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा।
- आवेदन की प्रारम्भ तारीख : 23-05-2025
- आवेदन की अंतिम तारीख : 12-06-2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 13-06-2025
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने की अंतिम तारीख : 14-06-2025
UPESSC Vacancy 2025 : आयु सीमा
सहायक आचार्य बी.एड. भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 62 वर्ष रखी गयी है और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।
वेतनमान
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर जिन भी उम्मीदवार का चयन होगा उन्हे वेतनमान के रूप मे प्रतिमाह रू 15600 – रू 39100 ग्रेड वेतन रू 6000 दिया जाएगा और राज्य सरकार के द्वारा अन्य लाभ व भत्ते भी चयनित होने वाले उम्मीदवारों को दिये जाएंगे।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। और यह आवेदन शुल्क एक बार जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। और बिना शुल्क जमा किए आपका आवेदन फॉर्म अधूरा माना जाएगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद आप अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगा।
- सामान्य (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/ आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) : ₹2000/-
- अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) : ₹1000/-
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ विज्ञान / गणित / सामाजिक विज्ञान / वाणिज्य / भाषा में स्नातकोत्तर की उपाधि और बी.एड. शिक्षण के लिए विशेषज्ञता के क्षेत्र में संबन्धित विषय में 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ शिक्षा शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर एम.ए. शिक्षा शास्त्र में उपाधि और 55% अंकों के साथ बी.एड. / बी.एल.एड. अथवा समकक्ष एवं अन्य कोई उपाधि।
- शिक्षा शास्त्र में एच.डी. अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यू.जी.सी. द्वारा आयोजित नेट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
UPESSC सहायक आचार्य बी.एड. चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा लिखित परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जो सामान्य ज्ञान एवं संबन्धित वैकल्पिक विषय से होंगे। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमे सामान्य ज्ञान के लिए 60 अंक और वैकल्पिक प्रश्न के लिए 140 अंक दिये जाएंगे। और गलत उत्तर देने पर किसी भी प्रकार की कोई ऋणात्मक मार्किंग नहीं होगी।
साक्षात्कार (Interview) के लिए आवश्यक निर्देश
साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए निर्धारित शुल्क नगद जमा करना होगा। जो इस प्रकार है अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रूपये तथा उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रूपये शुल्क जमा करना होगा।
साक्षात्कार के लिए बुलाये गए अभ्यर्थियों को अपने साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की दो प्रति (Photo Copy) के साथ आयु एवं शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित अंक पत्र, प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियाँ ले जानी होगी।
साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
- 10वी कक्षा हाईस्कूल की अंकसूची।
- 12वी कक्षा की अंकसूची।
- स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया वर्ष का अंक प्रमाण पत्र।
- स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का अंक पत्र।
- पी.एच.डी. / डी.फिल. उपाधि का प्रमाण पत्र।
- अन्य आवश्यक जरूरी दस्तावेज़।
यह भी पढ़ें : BPSC Bihar Assistant Environmental Engineer AEE Recruitment 2025
UP UPESSC Assistant Professor BEd पदों के लिए आवेदन कैसे करें
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को UPESSC की आधिकारिक वैबसाइट https://www.upessc.up.gov.in/ पर जाकर अंतिम तारीख 12.06.2025 से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
पंजीकरण प्रक्रिया
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले https://bed.uphesc51.com/ वैबसाइट पर जाना होगा और वैबसाइट पर जाने के बाद आप New Registration पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म मे विषय, नाम, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपना नया पासवर्ड दर्ज करें। और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप Registered Candidate Login पर क्लिक करें। जिसके बाद आपसे अपना Application Number और Password पूछा जाएगा जो आपके द्वारा पंजीकरण के समय दिये गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्राप्त हो जाएगा। अपने Application Number और Password की मदद से लॉगिन करें जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म मे आपसे पूछि गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
सभी जानकारी दर्ज हो जाने के बाद आप अपना फोटो, सिग्नेचर और सभी जरूरी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अधिसूचना पत्र मे बताए गए आकार और फॉर्मेट मे अपलोड कर दें। सभी दस्तावेज़ अपलोड हो जाने के बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा करना होगा। भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि जानकारी सही हो तो आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment