Union Bank Wealth Manager Recruitment 2025

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र के अनुसार UBI Bank ने धन प्रबंधक (Wealth Manager) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को अंतिम तारीख से पहले तक unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है। एवं इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी भी इस जॉब पोस्ट में देख सकते है।
इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता, आयु, वेतनमान एवं आवेदन फॉर्म कैसे भरें। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
भर्ती का विवरण (Job Overview)
- विवरण – जानकारी
- भर्ती बोर्ड – Union Bank of India (UBI)
- पद का नाम – Wealth Manager
- पदों की संख्या – 250
- आवेदन की अंतिम तिथि – 25 सितम्बर 2025
- आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
- आधिकारिक वैबसाइट – unionbankofindia.co.in
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष रखी गयी है और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गयी है और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष अधिकतम आयु सीमा में छूट एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।
न्यूनतम आयु | 25 वर्ष |
अधिकतम आयु | 35 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01.08.2025 |
आवेदन शुल्क – Union Bank Recruitment 2025 के लिए
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को 177 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और बाकी अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने के बाद आप शुल्क भुगतान की रसीद को जरूर निकाल लें यह आपको आगे की आने वाली प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगी।
श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क |
|
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग (UR/OBC) | ₹ 1180/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹ 177/- |
दिव्यांग (PwD) | ₹ 177/- |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- Wealth Manager in MMGS II के लिए योग्यता : भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त / सरकारी नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय / संस्थान से एमबीए / एमएमएस / पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / पीजीपीएम / पीजीडीएम में पूर्णकालिक 2 वर्षीय डिग्री।
कार्य अनुभव:-
सार्वजनिक बैंकों / निजी बैंकों / विदेशी बैंकों / ब्रोकिंग फर्मों / प्रतिभूति फर्मों / परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में संपत्ति प्रबंधन में अधिकारी / प्रबंधकीय भूमिका के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का योग्यता-पश्चात अनुभव।
प्रमुख जिम्मेदार क्षेत्र/नौकरी प्रोफ़ाइल:-
- HNI ग्राहकों की सभी बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए एकल संपर्क बिंदु।
- HNI ग्राहकों के साथ संबंध स्थापित करना, उनका पोषण करना और उन्हें मज़बूत बनाना।
- ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के निवेश और बीमा उत्पाद बेचना।
- ग्राहकों के कुल संबंध मूल्य (TRV) और प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना।
- सभी HNI ग्राहकों के लिए वित्तीय आवश्यकता विश्लेषण और जोखिम प्रोफाइलिंग करना।
- ग्राहकों के पोर्टफोलियो की आवधिक समीक्षा करना।
- सभी लेनदेन का 100% दस्तावेज़ीकरण सुनिश्चित करना और न्यूनतम TAT के साथ ग्राहक निर्देशों का निष्पादन सुनिश्चित करना।
- क्षेत्रीय पदाधिकारियों/शाखाओं के बीच बीमा और निवेश जागरूकता पैदा करने के लिए सत्र आयोजित करना।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर Wealth Manager के पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों वेतनमान के रूप में रु 64820 – रु 93960 का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा एवं चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियमों के अनुसार दिये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने के प्रारम्भ तारीख 05 अगस्त 2025 और आवेदन करने की एवं शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 समय रात्री 12 बजे तक आप इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। यदि आप दी गयी सभी पात्रता एवं मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार बिलकुल का करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म भर दें। और आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरें जा सकते है। तो आप अपने आवेदन फॉर्म को डाक या अन्य किसी और माध्यम से न भेजें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 05-05-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 25-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 25-08-2025 |
यह भी देखें : DSSSB Recruitment 2025 – दिल्ली में बंपर सरकारी नौकरियाँ, अभी आवेदन करें!
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको Union Bank of India की आधिकारिक वैबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए। और आप फॉर्म भरें उससे पहले अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेजों को स्कैन करके रख लें।
- आवेदन करने के लिए UBI की आधिकारिक वैबसाइट के कैरियर भाग में जाये।
- आवेदन करें (Apply Online) पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- आवेदन फॉर्म का शुल्क बताए गए माध्यमों से जमा करें।
- फॉर्म को सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल कर रख लें।
Leave a Comment