त्रिपुरा उच्च न्यायालय, अगरतला (High Court of Triura, Agartala) ने Stenographer / LDC / Driver / Group-D Peon / Orderly / Guard के रिक्त पदों के लिए पूर्ति करने के लिए नोटिफ़िकेशन DC 01/2025 जारी किया है। इन पदों के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता और आयु आदि को देख सकते है।

आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पत्र को जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन फॉर्म को भर सकें।
आवेदन तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 27 मई 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जून 2025 समय शाम 05 बजे से पहले तक आप Tripura High Court Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते है। उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप सभी मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करे और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने या अपने आवेदन फॉर्म को डाक या किसी और माध्यम से भेजेने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा।
- आवेदन की प्रारम्भ तिथि : 27-05-2025
- आवेदन की अंतिम तारीख : 26-06-2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 26-06-2025
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गयी है और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है। और आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट।
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
आवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार शुल्क को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें। अधिसूचना पत्र की गयी जानकारी के अनुसार यह शुल्क एक बार जमा करने के बाद आपको वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
- सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग : ₹500/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति : ₹250/-
शैक्षणिक योग्यता
- Stenographer (Personal Assistant-II) : किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक और शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में 100 शब्द प्रति मिनट की डिक्टेशन लेने की क्षमता होनी चाहिए और कंप्यूटर पर कम से कम 60 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
- Lower Division Clerk (LDC) : किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक और अभ्यर्थी को कंप्यूटर का जानकार होना चाहिए तथा कंप्यूटर पर उसकी टाइपिंग गति कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
- Driver : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से माध्यमिक/माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा हल्के मोटर वाहन चलाने में 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- Group-D (Peon / Orderly / Guard) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से माध्यमिक/माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण।
वेतनमान
- Stenographer : ₹20,475/-
- LDC : ₹16,050/-
- Driver : ₹21,400/-
- Group-D : ₹16,000/-
इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतनमान के अलावा अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगा।
यह भी पढ़ें : NMDC Recruitment 2025 : कई रिक्त पदों के लिए भर्ती 10वी पास उम्मीदवार कर सकते है आवेदन
आवेदन प्रक्रिया
सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Tripura High Court की आधिकारिक वैबसाइट https://thc.nic.in/ पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आप आवेदन करें उससे पहले नोटिफ़िकेशन मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे कोई भी परेशानी ना आए।
आवेदन करने की प्रक्रिया बढ़ी ही आसान है सबसे पहले आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और Recruitment Section मे जाए और इस भर्ती के नाम के आगे दिये गए Apply Online पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसके आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और योग्यता की सभी जानकारी को भरना होगा।
सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और उसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गयी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि जानकारी सही हो तो अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment