SBI Circle Based Officers CBO Recruitment 2025 | स्टेट बैंक सर्किल आधारित अधिकारी भर्ती 2025

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से जारी होने वाले नोटिफ़िकेशन CRPD/ CBO/2025-26/03 के अनुसार SBI Bank ने Circle Based Officers (CBO) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए भर्ती निकाली है। जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती की सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को इस पोस्ट मे देख सकते है और SBI की आधिकारिक वैबसाइट https://sbi.co.in/web/careers पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 09 मई 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 मई 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करे और उससे पहले ही आवेदन कर दें जिससे की आपके हाथों से ये अवसर न छूटे।
अभ्यर्थी ध्यान रखें की आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने या अपने आवेदन फॉर्म को SBI को भेजेने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी है और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए जिसे 30.04.2025 के अनुसार माना जाएगा। आर्थत अभ्यर्थियों का जन्म 30.04.2004 के बाद और 01.05.1995 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों दिन सम्मिलित)। और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम अनुसार होगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु मे छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की आयु मे छूट और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 से 15 वर्ष की आयु मे छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को 750 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने के जरूरत नहीं है। आवेदन शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है। भुगतान सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए जरूर होगा।
अधिसूचना पत्र के अनुसार यह आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति मे वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए इस शुल्क को सुरक्षित रखा जाएगा। और यह शुल्क केवल ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा किसी और माध्यम से भुगतान करने पर शुल्क का स्वीकार नहीं किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता जिसमें एकीकृत दोहरी डिग्री (आईडीडी) शामिल है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।
पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा जारी अंकतालिका या अनंतिम प्रमाण पत्र पर अंकित तिथि होगी। यदि किसी विशेष परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय/संस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट किया जाता है तो विश्वविद्यालय / संस्थान के उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वेबसाइट पर परिणाम पोस्ट करने की तिथि दर्शाई गई हो उत्तीर्ण होने की तिथि मानी जाएगी।
वेतनमान
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करके चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप मे प्रतिमाह रू 48480 – रू 85920 वेतन दिया जाएगा और साथ ही अभ्यर्थियों को किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अधिकारी संवर्ग में 2 वर्ष या उससे अधिक के कार्य अनुभव के लिए अधिकारी समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार डीए, एचआरए / लीज रेंटल, सीसीए, पीएफ, अंशदायी पेंशन फंड यानी एनपीएस, एलएफसी, मेडिकल सुविधा आदि और अन्य भत्ते और सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : IDBI Bank Junior Assistant Manager (JAM) Recruitment | आईडीबीआई बैंक भर्ती 2025
आवेदन कैसे करें
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को SBI की आधिकारिक वैबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने से पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले https://sbi.co.in/web/careers पर जाए और उसके बाद इस भर्ती के नोटिफ़िकेशन के नीचे दिये गए Apply Online पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामेन एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आप अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, योग्यता से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करें और उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता से सभी जरूरी प्रमाण पत्रों को अपलोड करें। जिसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करना होगा शुल्क सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद आपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment