RSMSSB Rajasthan Surveyor and Mining Executive Direct Recruitment 2024 जाने इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (Rajasthan Staff Selection Board) की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना जिसकी पत्र संख्या RSSB/अर्थना/खान.भू.विज्ञान/भर्ती/2024 और इस पत्र के अनुसार RSMSSB ने सर्वेयर एवं खनि कार्यदेशक (श्रेणी-द्वितीय) सीधी भर्ती के लिए 42 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है। इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आरएसएसबी की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर कर सकते है और उम्मीदवार इन पदों की सभी जानकारी नीचे देख सकते है आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें।
आवेदन शुल्क : Application Fee For RSMSSB Recruitment 2024
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एक बार पंजीकरण (OTR) करना होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार से होगा सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और राजस्थान राज्य के नॉन क्रेमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सभी वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को भी 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार अपने एक बार पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ई-मित्र किओस्क या जन सुविधा केंद्र (C.S.C.) के माध्यम से जमा कर सकते है और उम्मीदवार ध्यान रखें की बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किए आपका आवेदन फॉर्म पूर्ण नहीं माना जाएगा और यदि उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म किसी भी प्रकार की त्रुटि या किसी भी कारण के आवेदन फॉर्म निरस्त होता है तो उम्मीदवार द्वारा जमा किया गया शुल्क उम्मीदवार को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए उस शुल्क को सुरक्षित रखा जाएगा।
जब आपके आवेदन शुल्क का भुगतान पूर्ण हो जाये तो आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और उस प्रिंट को तब तक संभाल कर रखें जब तक की आरएसएसबी सर्वेयर एवं खनि कार्यदेशक भर्ती की प्रक्रिया पूरी न हो जाए। और जो उम्मीदवार OTR शुल्क को पहले जमा कर चुके है उनको वापस शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है।
आयु सीमा
RSMSSB Surveyor and Mining Executive भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु मे छूट दी जाएगी जो इस प्रकार से होगी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को जो राजस्थान राज्य के मूल निवासी है उनको 05 वर्ष की आयु मे छूट दी जाएगी और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 05 वर्ष की आयु मे छूट दी जाएगी और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु मे छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
सर्वेयर (Surveyor) पदों के लिए योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से माईनिंग या सिविल इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा और उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
खनि कार्यदेशक (Mining Executive) : किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से माईनिंग इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा अथवा भू-विज्ञान विषय सहित बी.एस.सी. के साथ एक वर्ष का मेपिंक एवं सर्वे का फील्ड अनुभव देवनागरी देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 18 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2025 और समय 11:59 बजे तक उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और उम्मीदवार ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे निरस्त कर दिया जाएगा।
यह भी देखें : राजस्थान आरपीएससी सहायक आचार्य भर्ती | RPSC Assistant Professor Recruitment 2024
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RSMSSB की आधिकारिक वैबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपना पंजीकरण OTR करना होगा और उम्मीदवार पहले ही SSO Rajasthan पर अपना पंजीकरण चुके उन्हे दुबारा पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है और जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण नहीं किया है उन्हे पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके ईमेल पर आपके पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएंगे जिससे आप लॉगिन कर सकते है।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें और अपने सभी योग्यता संबंधी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान जमा करें और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
आरएसएसबी राजस्थान सर्वेयर एवं माइनिंग एग्जीक्यूटिव सीधी भर्ती 2024
Leave a Comment