RSMSSB Pashudhan Sahaayak Recruitment 2024 | राजस्थान पशुधन सहायक (Livestock Assistant) भर्ती 2024 ऐसे करना होगा ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur) के विज्ञापन संख्या 15/2024 के अनुसार RSMSSB ने ऑनलाइन के माध्यम से पशुधन सहायक (Pashudhan Sahaayak) के 2041 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट पर जमा कर सकते है। अभ्यर्थी इस भर्ती की सभी जानकारी Sarkari Result MP पर देख सकते है जैसे आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता आदि को देख सकते है आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹600 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा और राजस्थान राज्य के नॉन क्रेमीलेयर श्रेणी में आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹400 का शुल्क भुगतान जमा करना होगा और सभी वर्ग के दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को ₹400 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने एक बार पंजीकरण शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यू.पी.आई. से जमा कर सकते है और एक बार शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी अन्य परीक्षा के लिए उस शुल्क को सुरक्षित करके रखा जाएगा।
आयु सीमा
RSMSSB Livestock Assistant भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं आयु की गणना 01 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी जो इस प्रकार होगी:-
- सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम 05 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
- राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
- राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ या कृषि, कृषि जीव विज्ञान/ जीव विज्ञान और भौतिकी/ रसायन विज्ञान/ कृषि रसायन विज्ञान के साथ उत्तीर्ण
- राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक का 1 वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र या 2 वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र / डिप्लोमा।
- देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी और राजस्थानी बोली में से किसी एक का कार्यसाधक ज्ञान अभ्यर्थी को होना चाहिए।
आवेदन तारीख
RSMSSB पशुधन सहायक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 31 जनवरी 2025 एवं आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 मार्च 2025 तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी न्यूनतम योग्यता और सभी पात्रता मानदंड को अच्छी तरह से चेक करने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें और आवेदन करने के लिए आप इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और आप यह जरूर ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान परिचालक सीधी भर्ती 2024 | RSMSSB परिचालक (Parichaalak) Recruitment 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RSMSSB Rajasthan के आधिकारिक पोर्टल SSO की आधिकारिक वैबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थी अपना नया पंजीकरण करें और जो अभ्यर्थी पहले से अपना पंजीकरण कर चुके है उन्हे दुबारा पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है।
- अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
- अपने सभी जरूरी योग्यता से संबन्धित और अन्य दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को दुबारा चेक करें।
- जानकारी सही होने पर सबमिट कर दें और उसका प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment