PLW पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स अपरेंटिस भर्ती 2025 | PLW Apprentice Recruitment 2025
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (PLW) ने अपने अधिसूचना 001/2025-26 के माध्यम से अपरेंटिस के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती मे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है और आवेदन फॉर्म भरने से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को नीचे इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
पटियाला लोकोमोटिव अपरेंटिस भर्ती 2025 – का संक्षिप्त विवरण
| विवरण | जानकारी |
| भर्ती बोर्ड | पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स |
| पद का नाम | अपरेंटिस |
| पदों की संख्या | 225 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 22 दिसम्बर 2025 |
| आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
| आधिकारिक वैबसाइट | https://plw.indianrailways.gov.in/ |
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा मे छूट
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष दिनांक 22.12.2025 के अनुसार होनी चाहिए और आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट इस भर्ती के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क और भुगतान करने का तरीका
PLW पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है।
उम्मीदवार इस शुल्क को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (डीजल), मशीनिस्ट और फिटर पदों के लिए योग्यता : 10+2 सिस्टम के तहत कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 10वीं क्लास (मैट्रिकुलेशन) की परीक्षा पास की हो और NCVT द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (ITI) होना चाहिए।
- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) पदों के लिए योग्यता : 8वीं क्लास की परीक्षा पास और NCVT द्वारा जारी वेल्डर ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (ITI) होना चाहिए।
वेतनमान और अन्य लाभ
इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹9,600 – ₹11,040 का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
आवेदन फॉर्म भरने की तारीख
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि 01 दिसम्बर 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें और आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे आपको किसी भी दस्तावेजों को डाक या अन्य माध्यम से विभाग को भेजने की जरूरत नहीं है।
| महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
| आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 01-12-2025 |
| आवेदन की अंतिम तारीख | 22-12-2025 |
| शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 22-12-2025 |
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा शिक्षण सेवा भर्ती 2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए आपको Railway PLW की आधिकारिक वैबसाइट https://plw.indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद आप अपना पंजीकरण करें उसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म मे अपना नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें उसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
Leave a Comment