NTA UGC NET December 2024 | राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी पात्रता परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) के आधिकारिक अधिसूचना पत्र के अनुसार एनटीए ने NTA UGC NET पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन अधिसूचना पत्र जारी किया है इस अधिसूचना के अनुसार पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले सभी अभ्यर्थी इस पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का बुलेटिन जरूर पढ़ें। और आवेदन करने के बताए गए सभी तरीको को समझे जिससे की आपके आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
NTA पात्रता परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 19 नवम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसम्बर 2024 और ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 दिसम्बर 2024 तक अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान कर सकते है।
यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दिनांक 12 दिसम्बर 2024 से 13 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार कर सकते है। एवं इन पदों के लिए परीक्षा की तारीख 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले सामान्य अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1150 रूपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा और सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जाति और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 325 रूपये का शुल्क भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा होने पर अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का ई-प्रिंट जरूर निकाल लें।
आयु सीमा
जेआरएफ (JRF) : परीक्षा समाप्त होने वाले महीने की पहली तारीख यानी 01.01.2025 को अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : RPSC Sub Inspector Telecom Recruitment 2024 | आरपीएससी राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा दिसंबर 2024 (UGC NET JRF Exam December 2024) पदों पर आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री उत्तीर्ण या 4 वर्षीय स्नातक डिग्री वाले अभ्यर्थी भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए पत्र होंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
(एनटीए) NTA पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी https://ugcnet.ntaonline.in की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ें। और बताए गए सभी अधिसूचना पत्र को समझे एवं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ध्यान रखें की अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन पत्र भर सकते है यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन भरता है तो आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। एवं आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों को तैयार रखें जैसे आधार, फोटो, सिग्नेचर और सभी योग्यता संबंधी दस्तावेज़ को स्कैन करके रख लें।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करें।
पंजीकरण पूरा होने के बाद लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
अपने सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी पात्रता परीक्षा का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment