इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और सशुल्क अप्रेंटिस भर्ती 2024 | NTA Allahabad HC Junior Assistant & Paid Apprentices Recruitment 2024
इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) ने नोटिफ़िकेशन जारी किया है जिसका विज्ञापन क्रमांक 01/Dist.Court/Category ‘C’ Clerical Cadre/2024 और विज्ञापन जारी करने की दिनांक 04.10.2024 है। इस अधिसूचना पत्र के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीकृत भर्ती 2024-25 के अंतर्गत लिपिक संवर्ग जूनियर असिस्टेंट और सशुल्क अप्रेंटिस (Junior Assistant & Paid Apprentices) पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े। एवं इस भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 1054 है।
अधिसूचना के अनुसार यदि अभ्यर्थी एक ही पदों के लिए एक से अधिक बार आवेदन पत्र जमा करते है अर्थात अनेक आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं तो ऐसे उम्मीदवार द्वारा अपेक्षित शुल्क के साथ प्रस्तुत अंतिम आवेदन पत्र को ही ध्यान में रखा जाएगा। और इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है अभ्यर्थी किसी और माध्यम से आवेदन करते है तो उनके आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा ।
आवेदन तारीख
जूनियर असिस्टेंट और सशुल्क अप्रेंटिस (Junior Assistant & Paid Apprentices) पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख 04 अक्टूबर 2024 और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2024 रखी गयी है। और अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान दिनांक 25 अक्टूबर 2024 तक कर सकते है। और आवेदन पत्र में संसोधन करने की प्रारम्भ तारीख 26 अक्टूबर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
- जूनियर असिस्टेंट श्रेणी-सी (Junior Assistant Category-C) पदों के लिए योग्यता : उर्दू और हिंदी के विशेष ज्ञान के साथ इंटरमीडिएट, साथ ही NIELIT (DOEACC सोसायटी) द्वारा जारी CCC प्रमाण पत्र के साथ अभ्यर्थी की कम्प्युटर टाइपिंग गति हिन्दी के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की गति होना चाहिए।
- सशुल्क अप्रेंटिस (Paid Apprentices) पदों के लिए योग्यता : इंटरमीडिएट के साथ सीसीसी NIELIT (डीओईएसीसी सोसायटी) द्वारा जारी प्रमाण पत्र और हिंदी के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर टाइपराइटिंग।
आयु सीमा
इस भर्ती मे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। भर्ती के नियम अनुसार अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1984 से पहले तथा 1 जुलाई 2006 के बाद नहीं होना चाहिए। और अधिकतम आयु में छूट अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को 05 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष तक की आयु में छूट भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
NTA Allahabad High Court Driver Recruitment 2024 | इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2024
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹850 शुल्क और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए ₹750 एवं अनुसचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹650 ऑनलाइन आवेदन शुल्क रखा गया है। जिसे आप भारतीय स्टेट बैंक ई-चालान, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यमों से भुगतान कर सकते है।
वेतनमान
- जूनियर असिस्टेंट : ग्रेड पे के रूप में ₹2000/- और वेतनमान ₹5200 – ₹20200/- रूपये प्रतिमाह
- सशुल्क अप्रेंटिस : ग्रेड पे के रूप में ₹1900/- और वेतनमान ₹5200 – ₹20200/- रूपये प्रतिमाह
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- जूनियर असिस्टेंट और सशुल्क अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आधिकारिक वैबसाइट पर जायें।
- वैबसाइट पर जाने के बाद इस भर्ती का सूचना पत्र पढ़े।
- आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण करना होगा जो की अभ्यर्थी अपनी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, बोर्ड का नाम, अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि जानकारी भरकर कर सकते है।
- पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा उस पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें ।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को पढ़कर भरें।
- अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
- शुल्क भुगतान सफल होने के पश्चात अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें ।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और सशुल्क अप्रेंटिस भर्ती का सूचना पत्र देखें ।
Leave a Comment