NLC India Recruitment 2024 | इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर / इलेक्ट्रीशियन पदों के लिए भर्तिया
एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना पत्र 17/2024 के अनुसार NLC ने इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर / इलेक्ट्रीशियन (Electrical Supervisor / Electrician) के 07 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इन पदों के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें। और इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
NLC Recruitment में आवेदन करने और पंजीकरण करने की प्रारंभ तारीख 11 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की प्रारंभ करने और पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 30 दिसम्बर 2024 एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30.12.2024 अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले-पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है एवं किसी अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उनके उस फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर एवं इलेक्ट्रीशियन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण हो चुकी हो। साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की आयु में छूट एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
- F1-S Grade : पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को 595 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 295 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- F2-W Grade : पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को 486 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 236 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है शुल्क भुगतान सफल हो जाने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का ई-प्रिंट जरूर निकाल लें।
यह भी पढ़ें : NLC India Recruitment 2024 : प्रतिमाह 160000 वेतनमान इस तारीख से पहले करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
- इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर (Electrical Supervisor) : एआईसीटीई या भारत में किसी अन्य उपयुक्त वैधानिक प्राधिकरण द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थानों से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा / डिग्री।
- इलेक्ट्रीशियन (Electrician) : 10वी कक्षा के साथ सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन के ट्रेड में पूर्णकालिक आईटीआई।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- 10वी कक्षा की अंकसूची जन्म तारीख के प्रमाण हेतु।
- आधार कार्ड की प्रतिलिपि।
- 10+2 की अंकसूची योग्यता के प्रमाण हेतु।
- आईटीआई डिग्री / डिप्लोमा प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
NLC India भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एनएलसी की आधिकारिक वैबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए अभ्यर्थी अपनी सभी जानकारी को दर्ज करें जैसे उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जन्म तारीख, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर आदि को दर्ज कर पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें। और अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर अपने सभी योग्यता और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान बताए गए माध्यम से पूर्ण करें और अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
एनएलसी इंडिया इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर या इलेक्ट्रीशियन भर्ती 2024 का नोटिफ़िकेशन पढ़ें।
Leave a Comment