NALCO Non-Executive Recruitment 2024 | नालको भर्ती 2024
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminium Company Limited) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र जिसका पत्र नंबर 12240214 है और इसको जारी करने की दिनांक 20.12.2024 के अनुसार नालको (NALCO) ने कई रिक्त पदों के लिए 518 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इस भर्ती के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है और इन पदों की सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, शुल्क, आयु, योग्यता आदि को देख सकते है आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और उसमे बताए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक समझे जिससे की आपको आवेदन करने में कोई परेशानी न आए और आप सफलता पूर्वक अपने आवेदन फॉर्म भर सकें।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु कुछ पदों के लिए 27 वर्ष और कुछ पदों के लिए 35 वर्ष की अधिकतम आयु रखी गयी है और आपकी आयु की गणना दिनांक 21 जनवरी 2025 से हिसाब से की जाएगी और अभ्यर्थी को इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट इस भर्ती के लिए नियमों के अनुसार दी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
नालको भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी जो की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग में आते है उन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है इस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है जबकि सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान इन माध्यमों से कर सकते है जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से जमा कर सकते है आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें उसे तब तक संभाल कर रखें जब तक की इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया न हो जाए और अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें की यदि आपके आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है या आप इन पदों के लिए योग्य नहीं पाये जाते है तो आपके आवेदन फॉर्म को निरस्त कर कर दिया जाएगा और आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
- सुपरिंटेंडेंट (जेओटी)- प्रयोगशाला (Superintendent (JOT)- Laboratory) : अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में बीएससी ऑनर्स उत्तीर्ण होना चाहिए।
- सुपरिंटेंडेंट (जेओटी)- ऑपरेटर (Superintendent (JOT)- Operator) : अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स / इलेक्ट्रीशियन / इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक / फिटर ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी / एनसीवीईटी) के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- सुपरिंटेंडेंट (जेओटी)-फिटर (Superintendent (JOT)-Fitter) : अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए तथा फिटर ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एनसीवीईटी) होना चाहिए।
- सुपरिंटेंडेंट (जेओटी)-इलेक्ट्रिकल (Superintendent (JOT)-Electrical) : अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एनसीवीईटी) होना चाहिए।
- सुपरिंटेंडेंट (जेओटी)-इंस्ट्रूमेंटेशन (Superintendent (JOT)-Instrumentation) : अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए तथा इंस्ट्रूमेंटेशन/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एनसीवीईटी) होना चाहिए।
- सुपरिंटेंडेंट (जेओटी)-भूविज्ञानी (Superintendent (JOT)-Geologist) : उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भू-विज्ञान में बीएससी ऑनर्स उत्तीर्ण होना चाहिए।
- सुपरिंटेंडेंट (जेओटी)-एचईएमएम ऑपरेटर (Superintendent (JOT)-HEMM Operator) : अभ्यर्थी को डीजल मैकेनिक ट्रेड में (एनसीवीटी/एनसीवीईटी) के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- सुपरिंटेंडेंट (एसओटी)-खनन (Superintendent (SOT)-Mining) : उम्मीदवारों को वैध खनन फोरमैन प्रमाण पत्र के साथ खनन / खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- सुपरिंटेंडेंट (जेओटी)-खनन मेट (Superintendent (JOT)-Mining Mate) : अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए तथा उसके पास वैध खनन योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- सुपरिंटेंडेंट (जेओटी)-मोटर मैकेनिक (Superintendent (JOT)-Motor Mechanic) : अभ्यर्थी को 10वीं के साथ सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।
- ड्रेसर-कम-फर्स्ट एडियर (Dresser-Cum-First Aider) : अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए तथा 2 वर्ष का प्रासंगिक योग्यता-पश्चात अनुभव होना चाहिए।
- प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड-3 (Laboratory Technician Grade-3) : अभ्यर्थी को किसी सरकारी कॉलेज/मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए तथा प्रयोगशाला तकनीशियन में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा तथा 1 वर्ष का प्रासंगिक योग्यता-पश्चात अनुभव होना चाहिए।
- नर्स ग्रेड-3 (Nurse Grade-3) : अभ्यर्थियों को किसी सरकारी कॉलेज/मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 विज्ञान विषय के साथ 3 वर्षीय सामान्य नर्सिंग एवं मिडवाइफरी प्रशिक्षण या नर्सिंग में बीएससी डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- फार्मासिस्ट ग्रेड-3 (Pharmacist Grade-3) : उम्मीदवारों को फार्मेसी में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा के साथ विज्ञान में 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए और फार्मेसी काउंसिल के तहत पंजीकृत होना चाहिए।
वेतनमान
NALCO Recruitment 2024 पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में न्यूनतम वेतन ₹27,300 और अधिकतम वेतन ₹70,000 पदों के अनुसार प्रतिमाह दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
NALCO Non Executive पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 31 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2025 है उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने का कोई और अन्य तरीका नहीं है यदि कोई उम्मीदवार किसी और माध्यम से आवेदन करता है तो उसके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान प्रहरी भर्ती 2024 | RSMSSB प्रहरी सीधी भर्ती 10वी पास से कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन नालको की आधिकारिक वैबसाइट https://nalcoindia.com/ पर जाकर कर सकते है आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें और सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक समझें।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले नालको की वैबसाइट पर अपना पंजीकरण करें जिसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करना होगा उसके बाद पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करें जिसके बाद आपके मोबाइल, ईमेल आईडी पर एक पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जाएगा जिससे आप लॉगिन कर पाएंगे। उस पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी को ध्यान से भरें और अपने सभी योग्यता संबंधी एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अधिसूचना पत्र में बताए गए फॉर्मेट और आकार के अनुसार अपलोड करें जिसके बाद आपको अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करना होगा।
शुल्क भुगतान पूरा हो जाने के बाद जो भी जानकारी आपने अपने आवेदन फॉर्म में दर्ज की है उसको दुबारा से चेक करें और यह सुनिश्चित कर लें की आपसे किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो यदि आपको लगें की सभी जानकारी अपने सही दर्ज की है तो अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
Leave a Comment