HPPSC Medical Officer Recruitment 2024 | एचपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी 200 रिक्त पदों के लिए भर्तिया
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र 27/12-2024 के अनुसार HPPSC ने ORA के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के कुल 200 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे इक्षुक और अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और इस भर्ती की सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, आयु और योग्यता देख सकते है अभ्यर्थी HPPSC Recruitment 2024 में आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 04 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2024 है। अंतिम तारीख से पहले-पहले तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर जांच लें क्योकि यदि किसी अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता न होने पर भी वह इन पदों के लिए आवेदन करता है तो उसके आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य और दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि पूर्व सैनिक उम्मीदवार को किसी भी तरह को कोई आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है। अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान सफल हो जाने के बाद अभ्यर्थी आवेदन का प्रिंट निकाल न भूलें।
आयु सीमा
HPPSC Medical Officer भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए और अभ्यर्थी की आयु की गणना 01-01-2024 के अनुसार की जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए ऊपरी या अधिकतम आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म भरते समय जो आयु अपनी 10वी कक्षा की अंकसूची में दी गयी है उसे ही दर्ज करें क्योकि आपकी आयु इस अनुसार मानी जाएगी।
यह भी पढ़ें : असम नर्स भर्ती | NHM Assam ANM Nurse and Midwife Recruitment 2024
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होना चाहिए।
वेतनमान
इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे बैंड लेवल 18 के अनुसार प्रतिमाह ₹56100-₹177500/- वेतन दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी HPPSC की आधिकारिक वैबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी आधिकारिक पर जाने के बाद ORA पर क्लिक करें और इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें जिसके लिए अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्म तारीख, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करें और अपने ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल और ईमेल पर एक पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे आप लॉगिन कर पाएंगे।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में पूछी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरें। और अभ्यर्थी अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता के सभी प्रमाण पत्रों को अधिसूचना पत्र में बताए गए फॉर्मेट के अनुसार और आकार में अपलोड करें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें भुगतान सफल हो जाने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment