Himachal Pradesh High Court Recruitment 2024 | हिमाचल प्रदेश शिमला उच्च न्यायालय भर्ती
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (High Court of Himachal Pradesh) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र HHC/Recruit./DJ-Misc./2024-I के अनुसार HHC शिमला ने न्यायपालिका कर्मचारी (Judiciary Staff) के 147 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही अभ्यर्थी HP High Court Recruitment की सभी जानकारी देख सकते है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 30 नवम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2024 और समय रात्री 11:59 से पहले तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर जांच लें क्योकि यदि किसी अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता नहीं पायी जाती है और वह आवेदन करता है तो उसके आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 01.01.2024 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एवं इन पदों पर करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को जीएसटी शुल्क सहित 347.92 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और हिमाचल प्रदेश राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों को 197.92 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा और इस आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है। शुल्क भुगतान सफल हो जाने पर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।
यह भी पढ़ें : UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 | यूपीएसएसएससी उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
- क्लर्क ग्रुप-सी : Clerk Group-C :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान जैसे कंप्यूटर चलाना, विंडोज और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और टाइपिंग और प्रिंटआउट लेना आदि।
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-III : Stenographer Grade-III :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
- ड्राइवर ग्रुप-सी : Driver Group-C :- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना चाहिए।
- चपरासी / अर्दली / चौकीदार / सफाई कर्मचारी / चौकीदार-सह-सफाई कर्मचारी : Peon / Orderly / Chowkidar / Safai Karamchari / Chowkidar-Cum-Safai Karamchari :- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
वेतनमान
इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹18000 – ₹81200/- प्रतिमाह वेतनमान के रूप में दिया जाएगा और यह वेतनमान पदों के लिए अनुसार अलग-अलग जिसे उम्मीदवार अधिसूचना पत्र में देख सकते है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://hphighcourt.nic.in की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वैबसाइट पर जाये और अधिसूचना पत्र पढ़ें।
- आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
- अपने सभी योग्यता संबंधी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यमों से पूरा करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट का आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment