GTRE DRDO Apprentice Recruitment 2025 | जीटीआरई डीआरडीओ अपरेंटिस भर्ती 2025

गैस टरबाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान (DRDO) की तरह से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र नंबर GTRE/HRD/026/2025-26 में GTRE ने अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (Apprenticeship Training) के लिए भर्तिया निकाली है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तारीख से पहले भर सकते है। साथ ही इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता और आयु आदि जानकारी को देख सकते है।
आवेदन करने से पहले आप आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी न सामना न करना पढ़ें और आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकें।
GTRE Vacancy 2025 – आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन कर रहें अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए और अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी। और आयु की गणना दिनांक 08 मई 2025 के अनुसार की जाएगी।
आयु |
|
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 27 वर्ष |
आयु गणना दिनांक | 08.05.2025 |
आवेदन शुल्क
जीटीआरई डीआरडीओ अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। सभी श्रेणी के लिए यह आवेदन फॉर्म नि:शुल्क है।
DRDO Recruitment 2025 – शैक्षणिक योग्यता
Graduate Apprentice Trainees के लिए योग्यता:-
- किसी वैधानिक विश्वविद्यालय द्वारा दी गई डिग्री/ संसद के अधिनियम द्वारा ऐसी डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत संस्थान द्वारा/ राज्य सरकार द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा/ राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा दी गई डिग्री।
Diploma Apprentice Trainees के लिए योग्यता:-
- राज्य सरकार द्वारा स्थापित तकनीकी शिक्षा परिषद या बोर्ड द्वारा इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा / विश्वविद्यालय द्वारा / राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा डिप्लोमा के समकक्ष प्रदान किया गया डिप्लोमा।
ITI Apprentice Trainees के लिए योग्यता:-
- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा के माध्यमिक चरण के पूरा होने के बाद दो साल के अध्ययन वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रमाण पत्र।
वेतनमान
- Graduate Apprentice : रू 9000 प्रतिमाह
- Diploma Apprentice : रू 8000 प्रतिमाह
- ITI Apprentice : रू 7000 प्रतिमाह
आवेदन तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 09 अप्रैल 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 मई 2025 है आप दी गयी अंतिम तारीख से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो दी गयी अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। अंतिम तारीख के बाद आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 09.04.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 08.05.2025 |
पहली शॉर्टलिस्ट | 23.05.2025 |
यह भी पढ़ें : NPCIL Executive Trainees Vacancy 2025 | एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशिक्षुओं भर्ती
आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को NATS Portal और Apprenticeship India Portal के माध्यम से जमा कर सकते है और अभ्यर्थी यदि ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।
आवेदन करने के लिए Graduates & Diploma Apprenticeship के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को NATS Portal पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म भरने होंगे और जो अभ्यर्थी ITI
Trades के लिए आवेदन कर रहें है उन्हे Apprenticeship India Portal पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाये और उसके बाद अपना पंजीकरण करें। पंजीकरण हो जाने के बाद अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें सभी जानकारी दर्ज हो जाने के बाद अपने सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपना फोटो, सिग्नेचर आदि को भी अपलोड कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से जमा करना चाहते है ऑफलाइन आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें और उस आवेदन फॉर्म पर अपना फोटो चिपका कर सिग्नेचर करें और आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों के साथ नीचे दिये गए पढ़ें पर भेजे या फिर आप ईमेल भी कर सकते है। ईमेल आईडी :- hrd.gtre@gov.in
The Director,
Gas Turbine Research Establishment
DRDO, Ministry of Defence
Post Box No. 9302, CV Raman Nagar
BENGALURU – 560093
महत्वपूर्ण लिंक |
|
आवेदन करें | Graduates & Diploma || ITI Trades |
नोटिफ़िकेशन पढ़ें | लिंक |
आधिकारिक वैबसाइट | लिंक |
Leave a Comment