Responsive Search Bar

Sarkari Naukri

DSSSB Recruitment 2025 – दिल्ली में बंपर सरकारी नौकरियाँ, अभी आवेदन करें!

Job Details

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने Non Teaching पदों के 615 रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए भर्ती निकाली है इस भर्ती के लिए अधिसूचना में दिये गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र है। आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट में देख सकते है।

Salary :

18000 - 92300

Post Name :

Non Teaching

Qualification :

10th Pass

Age Limit :

18-27 Years

Exam Date :

Last Date :

2025-09-16
Apply Now

DSSSB Non Teaching Posts Recruitment 2025

DSSSB Non Teaching Posts Recruitment 2025

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) की तरफ से जारी हुए अधिसूचना 02/2025 के अनुसार DSSSB ने कई रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है।

साथ ही अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता, आयु एवं वेतनमान आदि जानकारी को इस पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।

  • विवरण – जानकारी
  • भर्ती बोर्ड – Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
  • पद का नाम – Various Non Teaching Posts
  • पदों की संख्या – 615
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 16 सितम्बर 2025
  • आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
  • आधिकारिक वैबसाइट – dsssb.delhi.gov.in

आयु सीमा – DSSSB Vacancy 2025 के लिए

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं आयु की गणना 16.09.2025 के अनुसार की जाएगी और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 27 वर्ष
आयु की गणना दिनांक 16.09.2025

आवेदन शुल्क – Delhi DSSSB Recruitment 2025 के लिए

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है। बाकी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने के बाद अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।

श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क

सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग (UR/OBC) ₹ 100/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) नि:शुल्क
महिला (Female) नि:शुल्क

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

  • सांख्यिकीय क्लर्क (Statistical Clerk) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र विषय के साथ डिग्री या समकक्ष।

  • सहायक लोक स्वास्थ्य निरीक्षक (Assistant Public Health Inspector) : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से उच्चतर/वरिष्ठ माध्यमिक (10+2) या इंटरमीडिएट।

  • राजमिस्त्री (Mason) : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबन्धित ट्रेड में प्रमाण पत्र।

  • सहायक सुरक्षा अधिकारी (Assistant Security Officer) : मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष।

  • जूनियर ड्राफ्ट्समैन इलेक्ट्रिक (Junior Draftsman Electric) : ड्राफ्ट्समैनशिप में डिप्लोमा तथा 02 वर्ष का अनुभव।

  • तकनीकी पर्यवेक्षक रेडियोलॉजी (Technical Supervisor Radiology) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से विज्ञान (रेडियोलॉजी/रेडियोग्राफी) में तीन वर्षीय स्नातक की डिग्री।

  • कारिदा (Bailiff) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से उर्दू/हिंदी विषय सहित मैट्रिकुलेशन या समकक्ष।

  • नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% या उससे अधिक अंकों के साथ डिग्री या समकक्ष।

  • सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Accounts Officer) : सीए / सीएस / आईसीडब्ल्यूए / वित्तीय नियंत्रण में मास्टर / एमबीए (वित्त) या समकक्ष।

  • वरिष्ठ अन्वेषक (Senior Investigator) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र / सांख्यिकी / समाजशास्त्र / भूगोल में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता।

  • प्रोग्रामर (Programmer) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंजीनियरिंग कॉलेज/संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री।

  • सर्वेक्षक (Surveyor) : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्वेक्षण में डिप्लोमा या दो वर्षीय राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र या समकक्ष और सर्वेक्षण कार्य में दो वर्ष का अनुभव।

  • संरक्षण सहायक (Conservation Assistant) : संरक्षण, परिरक्षण और विरासत प्रबंधन में मास्टर डिग्री।

  • सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/स्नातक डिग्री।

  • आशुलिपिक (Stenographer) : मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से उर्दू को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष उत्तीर्ण।

  • सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष (Assistant Librarian) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से उर्दू वैकल्पिक विषय के रूप में सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष।

  • जूनियर कंप्यूटर ऑपरेटर (Junior Computer Operator) : मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से उर्दू वैकल्पिक विषय के रूप में सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष

  • मुख्य लेखाकार (Chief Accountant) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री।

  • सहायक संपादक (Assistant Editor) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उर्दू (ऑनर्स) में स्नातक की डिग्री।

  • उप-संपादक (Sub-Editor) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उर्दू (ऑनर्स) में स्नातक की डिग्री।

  • प्रधान पुस्तकालयाध्यक्ष (Head Librarian) : किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, जिसमें उर्दू एक वैकल्पिक विषय के रूप में हो।

  • कार्यवाहक (Caretaker) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी भी पंजीकृत संस्थान से वृद्धों और विकलांगों के संबंध में देखभालकर्ता के रूप में कार्य करने का छह (06) महीने का व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए।

  • वन रक्षक (Forest Guard) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण।

  • प्रशिक्षक स्नातक शिक्षक विशेष शिक्षा शिक्षक (Trainer Graduate Teacher Special Education Teacher) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक डिग्री के साथ बी.एड (विशेष शिक्षा)।

  • संगीत शिक्षक (Music Teacher) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत विषय के साथ बी.ए. की डिग्री।

  • जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल (Junior Engineer Electrical / Mechanical) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री।

  • निरीक्षण अधिकारी (Inspecting Officer) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।

  • वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (Senior Laboratory Assistant) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से विज्ञान में डिग्री।

  • लेखाकार (Accountant) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक (बी.कॉम.)

  • सहायक स्टोर कीपर (Asstt. Store Keeper) : मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय के साथ मैट्रिकुलेट।

  • कार्य सहायक (Work Assistant) : मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन परीक्षा या समकक्ष, जिसमें ड्राइंग एवं गणित अनिवार्य विषय के रूप में हो।

  • यूडीसी लेखा / लेखा परीक्षक (UDC Accounts / Auditor) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में डिग्री (बी.कॉम.)।

  • तकनीकी सहायक हिंदी (Technical Asstt. Hindi) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता, जिसमें बी.ए. में अंग्रेजी एक वैकल्पिक विषय के रूप में हो।

  • फार्मासिस्ट यूनानी (Pharmacist Unani) : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष।

वेतनमान एवं अन्य लाभ

सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर जिन भी अभ्यर्थियों का चयन DSSSB Recruitment 2025 के लिए होगा उन्हे पदों के अनुसार न्यूनतम वेतन रु 18000 एवं पदों के अनुसार अधिकतम वेतन रु 92300 दिया जाएगा और चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियम के अनुसार दिये जाएंगे।

आवेदन करने की तारीख

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 18 अगस्त 2025 और आवेदन करने एवं आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 16 सितम्बर 2025 से पहले तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है उसके बाद आपके आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म को भर दें जिससे की यह अवसर आपसे न छूटे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारम्भ तारीख 18-08-2025
आवेदन की अंतिम तारीख 16-09-2025
शुल्क जमा की अंतिम तारीख 16-09-2025

यह भी पढ़ें : JSSC ANM Recruitment 2025 | झारखंड में ए.एन.एम. के 3000 से अधिक पदों के लिए बम्पर भर्ती – Apply Now

आवेदन करने की प्रक्रिया

सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को DSSSB की आधिकारिक वैबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाकर भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने से पहले आप अपना फोटो, सिग्नेचर एवं सभी योग्यता से जुड़े दस्तावेजों को स्कैन करके रख लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए आवश्यक होंगे और आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।

  • आवेदन करने के लिए आपको DSSSB वैबसाइट पर जाना होगा।
  • आवेदन करने से पहले आप अपना पंजीकरण करें।
  • अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
  • अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें लिंक
नोटिफ़िकेशन पढ़ें लिंक
आधिकारिक वैबसाइट लिंक

Apply Now Link

Note: The link above will take you to the job application. Copy the link and open it in a new tab. Best of luck!

For more job updates, please join our WhatsApp and Telegram channels. We update new jobs daily. Also, please share this post with your relatives and friends to help them try for this job. Sharing is caring.

Related Job Posts

Timelapes Writer

हैलो दोस्तो स्वागत है आपका मेरी वैबसाइट Sarkari Result MP में और में हूँ Annu और आप मुझे Timelapes Writer के नाम से जान सकते है मुझे ब्लॉगिंग का 06 सालों का अनुभव है और में अपनी वैबसाइट पर एडुकेशन और सरकारी जॉब से संबन्धित ब्लॉग लिखता हूँ। आप मुझे मेरे Social Media प्लैटफ़ार्म पर भी फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment

About Us

Stay informed about the Latest Government Job Updates with our Sarkari Result MP Website. We Provide Timely and Accurate Information on Upcoming Government Job Vacancies, Application Deadlines, Exam Schedules, and More.

Follow Us

Subscribe For New Job Updates

Name