DRDO वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी और तकनीशियन-ए भर्ती 2025 | DRDO CEPTAM Recruitment 2025
कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (DRDO CEPTAM) ने ऑनलाइन के माध्यम से वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी और तकनीशियन-ए पदों की पूर्ति करने के लिए भर्ती निकाली है जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, वेतनमान आदि को नीचे इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
डीआरडीओ भर्ती 2025 – का संक्षिप्त विवरण
| विवरण | जानकारी |
| भर्ती बोर्ड | कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र |
| पद का नाम | वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी और तकनीशियन-ए |
| पदों की संख्या | 764 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | अधिसूचना जारी होने पर अपडेट की जाएगी |
| आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
| आधिकारिक वैबसाइट | https://drdo.gov.in/drdo/en |
DRDO भर्ती मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी इस शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने पर अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
| श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
| सामान्य / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर | ₹100/- |
| अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | ₹0/- |
| महिला | ₹0/- |
DRDO CEPTAM भर्ती के लिए आयु सीमा
वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 29 वर्ष रखी गयी है। और तकनीशियन-ए पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गयी है और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है। और आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी (एसटीए-बी) पदों के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान में स्नातक की डिग्री (B.Sc) या संबंधित विषयों (जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, आदि) में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
- तकनीशियन-ए (टेक-ए) पदों के लिए योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए और उनके पास संबंधित ट्रेड (जैसे, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, COPA, वेल्डर, वगैरह) में वैलिड ITI सर्टिफिकेट (नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट) होना चाहिए।
अभ्यर्थियों को दिये जाने वाला वेतन
वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी और तकनीशियन-ए भर्ती 2025 के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर जिन भी उम्मीदवार का चयन होगा उन्हे प्रतिमाह वेतन लेवल-06 के अनुसार वेतन दिया जाएगा साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 09 दिसम्बर 2025 और आवेदन फॉर्म भरने एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख को अधिसूचना पत्र जारी होने पर सूचित की जाएगी। यदि आप आवेदन करने के लिए इक्षुक है और आवेदन करने के लिए ऊपरी दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
यह भी पढ़ें : एमपीपीजीसीएल अपरेंटिस भर्ती 2025
आवेदन फॉर्म कैसे भरें
आवेदन करने के लिए आपको डीआरडीओ की आधिकारिक पर जाना होगा। drdo.gov.in वैबसाइट पर जाने के बाद आप अपना पंजीकरण पूरा करें उसके बाद लॉगिन कर लें और आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें और अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के बताए गए माध्यमों से जमा कर दें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment