दिल्ली उच्च न्यायालय न्यायिक सेवा भर्ती 2024 | Delhi High Court Judicial Service Recruitment 2024

दिल्ली उच्च न्यायालय (High Court of Delhi) के आधिकारिक अधिसूचना पत्र के अनुसार Delhi HC ने न्यायिक सेवा (Judicial Service) के 16 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती में सभी इक्षुक एवं पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी इन पदों की सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, आयु एवं योग्यता संबंधी सभी जानकारी देख सकते है और इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप बिना किसी भी दिक्कतों के आवेदन कर सकें।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2024 तक पूर्ण हो चुकी हो और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
Delhi HC Judicial Service पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 2000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यमों से जमा कर सकते है आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा हो जाने के बाद अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का ई-प्रिंट जरूर निकाल लें और उसे तब तक संभाल कर रखें जब तक की इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया न होगा जाएँ। और उम्मीदवार द्वारा जमा किया गया यह आवेदन शुल्क एक बार जमा करने के बाद उम्मीदवारों को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए उस शुल्क को सुरक्षित करके रखा जाएगा।
वेतनमान
दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के सदस्यों का वेतनमान (जे-5) रु.144840 – रु194660 है।
शैक्षणिक योग्यता
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए तथा आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 10.01.2025 तक कम से कम 07 वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में लगातार प्रैक्टिस करना चाहिए।
आवेदन तारीख
Delhi High Court Judicial Service भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 27 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2025 है इस भर्ती के लिए आप अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए आप इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक भर्ती 2024 | SBI Probationary Officers PO Recruitment 2024
आवेदन कैसे करें
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वैबसाइट https://delhihighcourt.nic.in/ पर जाना होगा। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें और दी गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक समझें जिससे की आप जब आवेदन करें तो आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी न आयें और आप सफलता पूर्वक आवेदन कर सकें।
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण फॉर्म में दी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, लिंग, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें।
- सभी जानकारी भरें के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और अपने पंजीकरण फॉर्म और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करें।
- उसके बाद अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट निकाल लें।
दिल्ली उच्च न्यायालय न्यायिक सेवा भर्ती 2024 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment