Deendayal Port Authority Management Trainee 2024 | दीनदयाल बंदरगाह प्रबंधन प्रशिक्षार्थी भर्ती 2024
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (Deendayal Port Authority) की तरफ से जारी सूचना पत्र क्रमांक GA/PS/9209/2024-I/4338 और सूचना पत्र जारी होने की तारीख 10.10.2024 इस सूचना पत्र के अनुसार दीनदयाल बंदरगाह ने प्रबंधन प्रशिक्षार्थी (Management Trainee) के 19 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े। और इस भर्ती के लिए वेतनमान ₹20,000 रूपये दिया जाएगा।
आवेदन तारीख
इस भर्ती मे आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 10 अक्टूबर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2024 तक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते है। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता और आयु जरूर जांच लें । और फिर इन पदों के लिए आवेदन करें।
आयु सीमा
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण प्रबंधन प्रशिक्षार्थी भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। एवं अभ्यर्थी की गणना 01.10.2024 के अनुसार की जाएगी। एवं इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
शैक्षणिक योग्यता
प्रबंधन प्रशिक्षार्थी (Management Trainee) पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में एमबीए/एमसीए या सीए इंटर/आईसीडब्ल्यूए इंटर
यह भी पढ़े : BEL Diploma Apprentice Recruitment 2024 | भारत इलेक्ट्रानिक्स भर्ती 2024
आवेदन प्रक्रिया
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण प्रबंधन प्रशिक्षार्थी भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी Deendayal Port Authority की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए और वैबसाइट पर उपलब्ध अनुलग्नक-I को डाउनलोड करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी आवेदक का नाम, जन्म तारीख, लिंग, पिता का नाम आदि जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी का फोटो चिपकाना होगा एवं अभ्यर्थी के सभी जरूर दस्तावेज़ जैसी शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज़ / आयु / जाति / ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूबीडी के प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित फोटो कॉपी को दिये गए पते पर भेजना होगा।
- The Secretary
- Deendayal Port Authority
- Administrative Office Building
- Gandhidham Kutch
- Gujarat 370201
दीनदयाल बंदरगाह प्रबंधन प्रशिक्षार्थी (Management Trainee) भर्ती 2024 का सूचना पत्र पढ़े।
Leave a Comment