राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ ग्रामीण चिकित्सा सहायक (RMA) भर्ती 2024
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ (NHM Chhattisgarh) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र जिसका पत्र नंबर NHM/HR/2024/1053/2876 और इस पत्र को जारी करने की तिथि 12.12.2024 के अनुसार NHM Chhattisgarh ने ग्रामीण चिकित्सा सहायक (RMA) के 157 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इस भर्ती में इक्षुक एवं सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते है। उम्मीदवार जब इन पदों के लिए आवेदन करें तो उससे पहले आधिकारिक अधिसूचना (Notification) जरूर पढ़ें।
आवेदन शुल्क
एनएचएम छत्तीसगढ़ ग्रामीण चिकित्सा सहायक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है और विकलांग एवं महिला उम्मीदवार जो की 25000 वेतनमान से कम वाले पदों के लिए आवेदन करते है तो उनको 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और यदि वो 25000 वेतनमान से अधिक वेतन वाले पदों के लिए आवेदन करते है तो उन्हे 200 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार जो की 25000 वेतनमान से कम वाले पदों के लिए आवेदन करते है तो उनको 300 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और यदि वो 25000 वेतनमान से अधिक वेतन वाले पदों के लिए आवेदन करते है तो उन्हे 400 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान ऑनलाइन के माध्यम नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से जमा कर सकते है जब आपके आवेदन शुल्क का भुगतान सफलता पूर्वक जमा हो जाये तो आप शुल्क के Reference Number को जरूर नोट कर लें या उसका प्रिंट निकाल लें क्योकि जब आप आवेदन फॉर्म भरेंगे तो आपको उस समय इनकी जरूरत होगी और यदि कोई किसी अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म पूर्ण नहीं है या उसके किसी भी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो उस उम्मीदवार का आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा और इस विषय में उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दी जाएगी।
उम्मीदवार जब अपने आवेदन फॉर्म को भरें और उसे जब सबमिट करें तो आपके द्वारा भरी गयी सभी जानकारी को आप दुबारा से चेक कर लें जिससे की किसी भी कारण से आपका आवेदन निरस्त न हो और आप इस परीक्षा के लिए पात्र बने रहें और जब आपका आवेदन शुल्क का भुगतान सफल हो जाए तो आप उसका प्रिंट जरूर निकाल लें और इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया हो जाने तक संभाल कर रखें।
आयु सीमा
NHM Chhattisgarh RMA पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 70 वर्ष चिकित्सा पदों के लिए तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पदों के लिए रखी गई है और उम्मीदवारों की आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का आधुनिक एवं समग्र चिकित्सा (पीएमएचएम) पाठ्यक्रम में प्रैक्टिशनर होना तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल बोर्ड द्वारा पंजीकृत होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
- जन्म तारीख के प्रमाण हेतु 10वी कक्षा की अंकसूची।
- संबन्धित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री।
- छत्तीसगढ़ चिकित्सा मण्डल का पंजीयन प्रमाण पत्र।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
- छत्तीसगढ़ के निवासियों हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र।
- पहचान के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि जिसमे उम्मीदवार का नाम, पता एवं फोटो हो।
- अनुभव प्रमाण पत्र।
- अनापत्ति प्रमाण पत्र।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन भरें गए आवेदन फॉर्म और बताए गए सभी जरूरी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतिलिपि को बंद लिफाफे में रख कर पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कुरियर के माध्यम से दिनांक 09.12.2024 को शाम 5 बजे तक इस पते पर भेजना होगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़
तृतीय तल, स्वास्थ्य भवन
सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर
पिन कोड- 492002 (छत्तीसगढ़)
यह भी देखें : CSL Recruitment 2024 | वेतन ₹23,300/- प्रतिमाह ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
आवेदन तारीख
NHM Chhattisgarh Rural Medical Assistant भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 13 दिसम्बर 2024 से आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 जनवरी 2025 शाम 05 बजे तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और उम्मीदवार केवल आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है आवेदन करने का कोई और अन्य तरीका नहीं है उम्मीदवार आवेदन के लिए अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही अपने आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त हुए आवेदन पत्र के आधार पर उनकी शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षो के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 65% उम्मीदवारों के अनुभव के अंक एवं लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और अनुभव 10/15 अंक संबन्धित पदों के ही मान्य किए जाएंगे और एनएचएम छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत उम्मीदवारों को प्रत्येक वर्ष गेतु 03 अंक अधिकतम 15 अंक तथा अन्य उम्मीदवारों को प्रत्येक वर्ष के लिए 02 अंक अधिकतम 10 अंक दिये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए NHM Chhattisgarh की आधिकारिक वैबसाइट https://govthealth.cg.gov.in/NHMRecRMA/ पर जाकर इन पदों के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
- आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार अपना नाम, जन्म तारीख एवं मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
- अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करें और आपके मोबाइल पर आए ओटीपी से सत्यापित करें।
- आपके मोबाइल पर आए पासवर्ड और अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में पूछी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान जमा करें।
- उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका ई-प्रिंट निकाल लें।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण चिकित्सा सहायक (RMA) भर्ती 2024 का नोटिफ़िकेशन देखें
Leave a Comment