BPSC Bihar Mineral Development Officer Recruitment 2025 | बीपीएससी खनिज विकास पदाधिकारी भर्ती 2025

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र नंबर 36/2025 के अनुसार BPSC Bihar ने Mineral Development Officer के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता और वेतनमान आदि को नीचे इस पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन कर सकें।
आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 23 मई 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जून 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और यदि आप आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें क्योकि अंतिम तारीख के बाद आवेदन करने के ऑनलाइन लिंक को बंद कर दिया जाएगा और आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को 750 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवार को 200 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस शुल्क को उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी है और अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गयी है और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 03 वर्ष की आयु मे छूट और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एस.सी. भूगर्भ विज्ञान मे उपाधि या भूगर्भ विज्ञान एम.टेक. / खनन अभियंत्रण मे उपाधि।
बीपीएससी खनिज विकास पदाधिकारी भर्ती मे आवेदन करने से पहले आप अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर देख लें यदि किसी अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता नहीं है और वह फिर भी आवेदन करता है तो उस अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा और यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद किसी भी अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म मे किसी भी तरह की गलत जानकारी पायी जाती है तो उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Railway RRC NR Scouts and Guides Quota Recruitment | रेलवे भर्ती 2025
आवेदन कैसे करें
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को BPSC Bihar की आधिकारिक वैबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर खनिज विकास पदाधिकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते है आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले इस भर्ती के लिए जारी होने वाले अधिसूचना पत्र को ध्यान से पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
पंजीकरण प्रक्रिया
One Time Registration (OTR) : इस भर्ती आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अपना पंजीकरण करना होगा। जिसके लिए आप सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर New Registration पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना नाम, जन्म तारीख, आयु, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करना होगा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन प्रक्रिया
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से आप लॉगिन करें और उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा उसके बाद आप अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment