बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 | Bank of Baroda BOB Recruitment 2024
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के आधिकारिक अधिसूचना पत्र क्रमांक BOB/HRM/REC/ADVT/2024/06 के अनुसार BOB ने 592 रिक्त पदों के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए है इन पदों के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख से पहले इन पदों के लिए अपने ऑनलाइन आवेदनों को जमा कर दें और इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 30 अक्टूबर 2024 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर 2024 तक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन पत्रों को जमा कर सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर जांच लें यदि किसी उम्मीदवार के पास इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता न पाई जाती है तो अभ्यर्थी के आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
BOB Recruitment में आवेदन करने वाले सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं सभी वर्ग की महिला (Female) उम्मीवारों के लिए 100 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यमों से जमा कर सकते है। शुल्क भुगतान सफल हो जाने पर अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का ई-प्रिंट जरूर निकाल लें आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए।
यह भी पढ़ें : Bihar BSPHCL Recruitment 2024 | बिहार स्टेट पावर 553 पदों के लिए भर्ती
आयु सीमा
इस भर्ती मे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए एवं यह आयु पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न है एवं इन पदों के लिए आयु की गणना 01.10.2024 के अनुसार होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी आयु जरूर देखें। और इन पदों के लिए आयु में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबन्धित विषय में स्नातक एवं बीई / बी.टेक की संबन्धित विषय में डिग्री होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की आधिकारिक वैबसाइट के रिक्रूटमेंट भाग में जाकर इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी अभ्यर्थी का नाम, जन्म तारीख, लिंग और योग्यता संबंधी सभी जानकारी को भरें और अपनी योग्यता संबंधी सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान कर अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन का प्रिंट निकाल लें।
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती (BOB Recruitment) 2024 का अधिसूचना पत्र देखें
Leave a Comment