IDBI Bank Specialist Cadre Officers भर्ती 2024

IDBI Bank की तरफ से जारी नोटिफ़िकेशन 07/2024-25 मे IDBI Bank ने ऑनलाइन Specialist Cadre Officers पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किये है इन पदो पर पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले सभी उम्मेदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | उम्मीदवार SCO भर्ती की पूरी जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन तारीख, आवेदन करने की अंतिम तारीख, आवेदन के लिए योग्यता और आवेदन शुल्क आदि जैसी सभी जानकारी नीचे देख सकते है ओर इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है आप इन पदो पर आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन जरूर पढे |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारम्भ और अंतिम तारीख
IDBI Bank Specialist Cadre Officers पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के प्रारम्भ तारीख 01 सितम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2024 है | उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते है और ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2024 है |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
इन पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य (General),अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) आवेदक उम्मीदवार के लिए शुल्क 1000 रुपए और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए जीएसटी सहित | IDBI Bank नोटिफ़िकेशन के अनुसार एक बार किया गया ऑनलाइन आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा | और यदि एक ही उम्मीदवार एक से अधिक आवेदन करता है और दोनों आवेदन के लिए शुल्क जमा करता है तो जो आवेदन सही होगा उसे ही मान्य किया जाएगा | इसलिए आप इन पदों पर आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता और आयु अच्छे से जाँच फिर आवेदन करें |
इन पदों के लिए आयु
- Assistant General Manager (AGM) Grade-C पदों के लिए आवेदक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु (Min. Age) 28 वर्ष और उम्मीदवार की अधिकतम आयु (Max. Age) 40 वर्ष होनी चाहिए |
- Manager- Grade B पदों के लिए आवेदक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु (Min. Age) 25 वर्ष और उम्मीदवार की अधिकतम आयु (Max. Age) 35 वर्ष होनी चाहिए |
Sarkari Naukri 4096 पदों के लिए | RRC Northern Railway Apprentice 2024
IDBI Bank Specialist Cadre Officers के लिए शैक्षणिक योग्यता
- Assistant General Manager (AGM) Grade-C पदों के लिए योग्यता : भारत मे स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री (Post Graduate Degree) और साथ ही आवेदक के पास कॉर्पोरेट वित्त/कॉर्पोरेट ऋण/खुदरा ऋण (कार्य जैसे स्वीकृति/ऋण निगरानी/ऋण मूल्यांकन, ऋण प्रशासन/संचालन, ऋण जोखिम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (आरबीआई अधिनियम के तहत परिभाषित) में ऋण अनुभव रखने वाले शाखा प्रमुख आदि) में अधिकारी या समकक्ष के रूप में न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव।
- Manager- Grade B पदों के लिए योग्यता : भारत मे स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री (Post Graduate Degree) और साथ मे उम्मीदवार के पास आरबीआई अधिनियम के तहत परिभाषित अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में कॉर्पोरेट वित्त/कॉर्पोरेट ऋण (ऋण कार्य जैसे मंजूरी/ऋण निगरानी/ऋण मूल्यांकन, ऋण प्रशासन/संचालन, ऋण जोखिम आदि) में अधिकारी या समकक्ष के रूप में न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव।
वेतनमान
- Assistant General Manager (AGM) Grade-C : 85920 – 105280/- रुपए महीना
- Manager- Grade B : 64820 – 93960/- रुपए महीना
आवेदन कैसे करे ?
- IDBI Bank Specialist Cadre Officers भर्ती 2024 मे ऑनलाइन आवेदन के लिए आप IDBI Bank की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए वह आपको कैरियर बटन पर क्लिक करना होगा |
- आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें |
- इन पदों पर आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करे |
- रजिस्ट्रेशन मे दी गई जानकारी को अच्छी तरह से भरें और याद रखें जो ईमेल आईडी आपने दी है उसे भर्ती होने तक एक्टिव रखें |
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे आप लॉगिन कर पाएंगे | तो लॉगिन करें |
- सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करे ओर आवेदन शुल्क जमा करें |
- फॉर्म पूरा होने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले |
Leave a Comment