बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से जारी नोटिफ़िकेशन नंबर AX1/ ST/ RP/ Recruitment/ Phase III/ 2024-25 के अनुसार BOM ने Recruitment Project 2024-25 Phase III In Scale III, IV, V, VI & VII के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। और इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी (Sarkari Result MP) की पोस्ट मे देख सकते है। जैसे आवेदन तारीख, शुल्क, आयु और योग्यता और आप आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती के लिए जारी किया गया नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
BOM Phase III भर्ती की जरूरी जानकारी
विभाग का नाम | बैंक ऑफ महाराष्ट्र |
पद का नाम | Phase III In Scale III, IV, V, VI & VII |
कुल पदों की संख्या | 20 |
वेतनमान | 85920-156500 |
आधिकारिक वैबसाइट | https://bankofmaharashtra.in/current-openings |
आवेदन शुल्क : BOM Vacancy 2025
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को जीएसटी शुल्क सहित 1180 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 118 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर सकते है।
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क |
|
सामान्य / ईडबल्यूएस / ओबीसी | 1180 रूपये |
एससी / एसटी | 118 रूपये |
पीडबल्यूडी | 118 रूपये |
जब आपके आवेदन फॉर्म का शुल्क सफलतापूर्वक जमा हो जाये तो आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और उस प्रिंट को तब तक संभाल कर रखें जब तक की इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया न हो जाये। और याद रखें की शुल्क केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा किसी और माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर आपका आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं क्या जाएगा और न यह आवेदन शुल्क वापस किया जाएगा।
आयु सीमा : BOM Recruitment 2025
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष पदों के अनुसार रखी गयी है एवं आयु की सीमा इस भर्ती की अंतिम तारीख के अनुसार होगी और इन पदों के लिए आवेदन कर रखें उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जा सकती है जो इस भर्ती के नियम अनुसार होगी।
यह भी पढ़ें : BOI Apprentices Recruitment 2025 | बैंक ऑफ इंडिया भर्ती अप्रेंटिस के कई पदों के लिए होगी भर्तिया
शैक्षणिक योग्यता : BOM Phase III Recruitment
पद का नाम |
पद के लिए योग्यता |
General Manager – IBU | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त/बैंकिंग/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विशेषज्ञता के साथ 2 वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर (एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएफ) या चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) |
Deputy General Manager – IBU | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त/बैंकिंग/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विशेषज्ञता के साथ 2 वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर (एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएफ) या चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) |
Assistant General Manager – Treasury | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त/बैंकिंग/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विशेषज्ञता के साथ 2 वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर (एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएफ)। या चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) |
Assistant General Manager – Forex Dealer | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त/बैंकिंग/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विशेषज्ञता के साथ 2 वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर (एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएफ)। या चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) |
Assistant General Manager – Compliance/Risk Management | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक |
Assistant General Manager – Credit | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त/बैंकिंग/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विशेषज्ञता के साथ 2 वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर (एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबी)। |
Chief Manager – Forex/Credit/Trade Finance | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त/बैंकिंग/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विशेषज्ञता के साथ 2 वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर (एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएफ)। या चार्टर्ड अकाउंटेंट या चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) |
Chief Manager – Compliance/Risk Management | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक |
Chief Manager – Legal | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कानून विषय के रूप में हो या अंतर्राष्ट्रीय कानून में समकक्ष प्रमाणन। |
Senior Manager – Business Development | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बिक्री/विपणन/बैंकिंग/वित्त/अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए/पीजीडीएम |
Senior Manager – Back Office Operations | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त/बैंकिंग/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विशेषज्ञता के साथ 2 वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर (एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएफ) |
आवेदन तारीख : Date For BOM Vacancy 2025
इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 04 मार्च 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2025 तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप इन पदों के लिए सभी जरूरी मानदंड को पूरा करते है और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और याद रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 04.03.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 15.03.2025 |
आवेदन शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 15.03.2025 |
एड्मिट कार्ड | परीक्षा से पहले सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तारीख | आधिकारिक वैबसाइट पर सूचित किया जाएगा |
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट।
- 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट।
- डिप्लोमा प्रमाण पत्र के साथ सेमेस्टर / वर्षवार मार्कशीट।
- डिग्री प्रमाण पत्र के साथ स्नातक सेमेस्टर / वर्षवार अंकसूची।
- डिग्री प्रमाण पत्र के साथ स्नातकोत्तर सेमेस्टर / वर्षवार अंकसूची।
- व्यावसायिक का डिग्री प्रमाण पत्र के साथ सेमेस्टर / वर्षवार मार्कशीट।
- पात्रता मानदंड में निर्दिष्ट अतिरिक्त प्रमाण पत्र।
- अनुभव प्रमाण पत्र।
BOM Phase III Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। और अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए अंकों का आवंटन 100 है। साक्षात्कार में अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50 अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के मामले में 45) प्राप्त करने चाहिए। यदि एक से अधिक उम्मीदवार कट-ऑफ अंक (कट-ऑफ पॉइंट पर सामान्य अंक) प्राप्त करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी आयु के अनुसार अवरोही क्रम में मेरिट में स्थान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : IDBI Bank Vacancy 2025 | PGDBF के कई पदों के लिए भर्तिया 12 मार्च से पहले करना होगा आवेदन
साक्षात्कार के समय ले जाने वाले आवश्यक दस्तावेज़
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को अपनी योग्यता और पहचान के समर्थन में निम्नलिखित मूल दस्तावेजों के साथ-साथ उनकी स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी ले जानी होगी।
- वैध साक्षात्कार कॉल लेटर का प्रिंटआउट।
- प्रस्तुत आवेदन पत्र का प्रिंटआउट।
- जन्म तिथि का प्रमाण।
- पहचान के लिए कृपया पासपोर्ट/आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस।
- एसएससी परीक्षा से लेकर उच्चतम परीक्षा तक की मार्कशीट/प्रमाणपत्र।
- योग्यता संबंधी सभी प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- जाती प्रमाण पत्र।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको BOM Bank की आधिकारिक वैबसाइट https://bankofmaharashtra.in/current-openings पर जाना होगा वैबसाइट पर जाकर आप सबसे पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। और उसके बाद अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तारीख, योग्यता संबंधी सभी जानकारी, श्रेणी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज कर दें और उसके बाद अपने सभी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र एवं फोटो सिग्नेचर आदि को अपलोड कर दें और उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करें और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
-
BOM Phase III भर्ती मे कौन -कौन आवेदन कर सकते है।
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
-
BOM Phase III भर्ती की आवेदन तारीख क्या है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तारीख 04.03.2025 और आवेदन की तारीख 15 मार्च 2025 है।
-
BOM Phase III Vacancy मे आवेदन के लिए कितनी उम्र चाहिए।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए।
-
BOM Phase III Recruitment के लिए कितना शुल्क जमा करना होगा।
सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों 1180 और एससी / एसटी उम्मीदवारों को 118 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
-
BOM Phase III भर्ती मे सैलरी कितनी मिलेगी।
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 85920-156500 वेतन दिया जाएगा।
-
BOM Phase III के लिए क्या योग्यता चाहिए।
किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री उम्मीदवार के पास होनी चाहिए।
Leave a Comment