Haryana DULB Engineering Associate Recruitment 2025 : हरियाणा इंजीनियरिंग एसोसिएट भर्ती 2025

शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय हरियाणा (DULB) ने अपने भर्ती के अनुसार पत्र के अनुसार Engineering Associate के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। और आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु, वेतनमान आदि जानकारी को Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट मे नीचे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे आसनी हो जाये।
DULB Haryana Vacancy 2025 : का संक्षिप्त विवरण (Job Overview)
विवरण | जानकारी |
भर्ती बोर्ड | Directorate of Urban Local Bodies (DULB) Haryana |
पद का नाम | Engineering Associate |
पदों की संख्या | 300 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 अक्टूबर 2025 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वैबसाइट | ulbharyana.gov.in |
आयु सीमा एवं छूट : Age Limit
DULB Haryana की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र के अनुसार अधिसूचना मे न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु के बारे मे जानकारी नहीं दी गयी है। आप आयु संबंधी अधिक जानकारी को आधिकारिक वैबसाइट पर देख सकते है। और यदि बाद मे आयु के बारे मे जानकारी को प्रकाशित किया जाता है तो वैबसाइट पर यह अपडेट कर दी जाएगी।
आवेदन शुल्क : Application Fees
शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय हरियाणा के द्वारा करने वाले Engineering Associate भर्ती के नोटिफ़िकेशन मे आवेदन शुल्क से जुड़ी किसी भी जानकारी के बारे मे नहीं बताया गया। इससे आप यह मान सकते है। सभी उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन फॉर्म पूरी तरह से निशुल्क हो सकता है यदि आगे शुल्क से संबंधी जानकारी DULB के द्वारा दी जाती है तो वैबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता : Eligibility Criteria
- Engineering Associate (Civil) पदों के लिए योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक या बी.ई.।
- Engineering Associate (Electrical) पदों के लिए योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक या बी.ई.।
- Engineering Associate (Horticulture) पदों के लिए योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बागवानी में विशेषज्ञता के साथ कृषि में प्रथम श्रेणी की डिग्री या बागवानी (पुष्पकृषि और ओलरीकल्चर सहित) में एम.एससी. डिग्री या बागवानी विषय के साथ वनस्पति विज्ञान में एम.एससी. डिग्री।
वेतनमान एवं अन्य लाभ : Pay Scale
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रु 30,000 का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा और साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
यह भी पढ़ें : JSSC Jharkhand Assistant Jailor Recruitment 2025 : झारखंड मे जेलर पदों के लिए भर्ती वेतन 92,300
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख : Application Dates
इस भर्ती मे आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख अधिसूचना जारी होने की तारीख और आवेदन फॉर्म को सबमिट करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप अधिसूचना की दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें।
आवेदन कैसे करें : How To Apply
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको DULB Haryana की आधिकारिक वैबसाइट https://ulbharyana.gov.in/ पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले आप अधिसूचना मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे आसानी हो जाये।
- आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले DULB की वैबसाइट पर जाये।
- Recruitment Section मे जाकर अपना पंजीकरण करें।
- लॉगिन कर आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी को दर्ज करें।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें।
- सभी जानकारी सही होने पर फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment