न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपने भर्ती के विज्ञापन नंबर 01/2025 मे वैज्ञानिक/ सहायक एवं तकनीशियन (Group-B और Group-C) के 226 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म NPCIL की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर दिनांक 01 अप्रैल 2025 से पहले-पहले आवेदन कर सकते है।

आप एनपीसीआईएल ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों से जुड़ी सभी हर एक जानकारी जो आपको आवेदन करने मे मदद करेंगी वह (Sarkari Result MP) के द्वारा लिखी गयी इस पोस्ट मे देख सकते है। जैसे आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता एवं आयु आदि आप इस भर्ती मे आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें। जिससे की आप आसानी से आवेदन कर सकें।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क – NPCIL Group B / Group C Vacancy 2025
इस भर्ती के लिए केवल सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क को जमा करना होगा। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजती/ पीडबल्यूडी एवं महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गई है इन अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क जमा करने के जरूरत नहीं है।
पद का नाम |
शुल्क |
Scientific Assistant-B, Category-I: Stipendiary Trainee/ Scientific Assistant (ST/SA), Nurse – A | ₹150/- |
Category II: -Stipendiary Trainee / Technician (ST/TN), Assistant Grade-1(HR), Assistant Grade-1(F&A), Assistant Grade-1(C&MM), Technician/C (X-Ray Technician) | ₹100/- |
अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। आपके आवेदन फॉर्म का शुल्क सफलतापूर्वक जमा हो जाये उसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का ई-प्रिंट आउट जरूर निकाल लें ये आपको आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
आयु सीमा – NPCIL Recruitment 2025
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24-30 वर्ष पदों के अनुसार रखी गयी है और अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम अनुसार होगी जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की छूट और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की छूट और पीडबल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार 10 से 15 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।
पद का नाम |
न्यूनतम आयु |
अधिकतम आयु |
Scientific Assistant-B | 18 वर्ष | 30 वर्ष |
Category-I: Stipendiary Trainee/ Scientific Assistant (ST/SA) | 18 वर्ष | 25 वर्ष |
Category-II: Stipendiary Trainee/ Technician (ST/Technician) | 18 वर्ष | 24 वर्ष |
Assistant Grade-1 – HR/ F&A / C&MM | 21 वर्ष | 28 वर्ष |
Nurse – A | 18 वर्ष | 30 वर्ष |
Technician/C (X-Ray Technician) | 18 वर्ष | 25 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता – NPCIL Vacancy 2025
पद का नाम |
आवश्यक योग्यता और अनुभव |
वैज्ञानिक सहायक बी कम्प्युटर विज्ञान | बीएससी कम्प्युटर विज्ञान कम से कम 60% अंक के साथ। |
वैतनिक प्रशिक्षु / वैज्ञानिक सहायक (एसटी/एसए) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ संबन्धित विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। |
वैतनिक प्रशिक्षु / तकनीशियन (एसटी/एसए) | 10+2 में विज्ञान और गणित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबन्धित ट्रेड मे 2 साल का आईटीआई प्रमाण पत्र। |
वैतनिक प्रशिक्षु / तकनीशियन (एसटी / तकनीशियन) ऑपरेटर | 10+2 में विज्ञान, गणित, भौतिकी रसायन विज्ञान के साथ उत्तीर्ण। |
सहायक ग्रेड-I | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण। |
नर्स-ए | 10+2 नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या 3 वर्ष का कोर्स। |
तकनीशियन सी (एक्स-रे तकनीशियन) | 10+2 के साथ मेडिकल रेडियोग्राफी / एक्स रे तकनीक ट्रेड मे प्रमाण पत्र। |
सभी योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होनी चाहिए और आप जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहें है उसके लिए अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर देख लें यदि कोई उम्मीदवार योग्य नहीं पाया जाता है तो उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख – एनपीसीआईएल ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती 2025
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 12 मार्च 2025 से 01 अप्रैल 2025 तक समय 16:00 बजे तक NPCIL की अधियाकरिक वैबसाइट पर जाकर भर सकते है। यदि आप इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। और याद रखें की आपको अपने किसी भी दस्तावेजों को विभाग को भेजेने की जरूरत नहीं है आपको अपने दस्तावेजों आवेदन करते समय अपलोड करना होगा।
महत्वपूर्ण तारीखें |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 12.03.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 01.04.2025 |
आवेदन शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 01.04.2025 |
एड्मिट कार्ड की तारीख | परीक्षा से पहले सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तारीख | NPCIL वैबसाइट पर सूचित किया जाएगा |
Read Also – Electricity Department Puducherry Junior Engineer Recruitment 2025
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को दिये जाने वाला वेतनमान
NPCIL Group-B / Group-C पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह वेतनमान के रूप मे न्यूनतम वेतन 23797 और अधिकतम वेतन 68697 दिया जाएगा और वेतनमान के अलावा भी अन्य लाभ व भत्ते दिये जाएंगे जो इस प्रकार होंगे।
- परिवहन भत्ता, मकान का किराया आवास, साइट लोकेशन भत्ता, व्यावसायिक भत्ता।
- अवकाश यात्रा भत्ता, छुट्टी नकदीकरण, चिकित्सा सुविधा, बच्चों की शिक्षा सुविधा, टाउनशिप, केबल टीबी शुल्क, मोबाइल फोन शुल्क आदि।
- अभ्यर्थी का अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रोत्साहन योजना
- ब्याज सहित अग्रिम गृह निर्माण, सामान्य प्रयोजन
- सेवानिवृत्ति के बाद भविष्य निधि, चिकित्सा सुविधा एवं समूह बीमा आदि।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी के ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसके बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा / कौशल परीक्षा / इंटरव्यू मे उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को यात्रा की मूल टिकिट प्रस्तुत करनी होगी। और यह राशि अभ्यर्थियों के खाते मे ऑनलाइन के माध्यम से डाली जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL) पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वैबसाइट https://www.npcilcareers.co.in/ पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वैबसाइट पर जाये और अपना पंजीकरण करें और अपने पंजीकरण फॉर्म मे नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करें और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल, ईमेल पर आपका पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जाएगा जिससे आप लॉगिन कर सकते है।
लॉगिन करने के बाद आप अपने सभी योग्यता संबंधी एवं फोटो सिग्नेचर आदि दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment