UKSSSC Group C Recruitment | उत्तराखंड समूह ग भर्ती 2025
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना के माध्यम से समूह ग (Group C) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को अंतिम तारीख से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती मे आवेदन करने लिए सभी जरूरी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु एवं वेतनमान आदि जानकारी को इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
उत्तराखंड समूह ग भर्ती 2025 – का संक्षिप्त विवरण
| विवरण | जानकारी |
| भर्ती बोर्ड | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
| पद का नाम | समूह-ग |
| पदों की संख्या | 57 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 30 दिसम्बर 2025 |
| आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
| आधिकारिक वैबसाइट | https://sssc.uk.gov.in/ |
UKSSSC उत्तराखंड भर्ती के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गयी है। और आयु को 01.01.2025 के अनुसार माना जाएगा। साथ ही आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट प्रदान की जाएगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 05 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क और भुगतान करने का तरीका
आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस शुल्क को आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री उम्मीदवार के पास होना चाहिए।
आप जिसे भी पद के लिए आवेदन कर रहें उस पद के लिए अपनी न्यूनतम योग्यता को जरूर देख लें यदि किसी भी उम्मीदवार ने अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मे किसी भी तरह की गलत जानकारी को दर्ज किया है आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य नहीं पाया जाता है तो उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
यूकेएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती के लिए वेतनमान
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले उम्मीदवार को ₹19,900 – ₹1,12,400 का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
आवेदन फॉर्म भरने की तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 10 दिसम्बर 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 दिसम्बर 2025 से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा। यदि आप नोटिफ़िकेशन मे दिये गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें।
| महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
| आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 10-12-2025 |
| आवेदन की अंतिम तारीख | 30-12-2025 |
| शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 30-12-2025 |
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मिशन एम एंड ई अधिकारी भर्ती 2025 देखें सभी जानकारी
आवेदन फॉर्म कैसे करें
आवेदन करने के लिए आपको UKSSSC की आधिकारिक वैबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाना होगा। वैबसाइट पर जाने के बाद आप आवेदन करने पर क्लिक कर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें उसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म मे अपना नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को ध्यान से दर्ज करें उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment