UKMSSB Pharmacist Allopathic Recruitment 2024 Date Extend | उत्तराखंड फार्मासिस्ट (भेषज) भर्ती की बढ़ी तारीख अब इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना पत्र जारी किया था और इस अधिसूचना पत्र में फार्मासिस्ट भेषज (Pharmacist) के 73 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे लेकिन एक बार फिर UKMSSB ने इस भर्ती की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है और नई आवेदन करने की तारीख को जारी किया है अब इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र और तारीख बढ़ने का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आयु सीमा
उत्तराखंड फार्मासिस्ट भेषज पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए एवं अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए अर्थात अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जुलाई 2024 तक पूर्ण हो चुकी हो। और उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यमों से जमा कर सकते है और अभ्यर्थी ध्यान रखें की बिना आवेदन शुल्क जमा किए आपके आवेदन फॉर्म को पूर्ण नहीं माना जाएगा और आपके द्वारा जमा किया गया आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा इसलिए आप जब भी आवेदन फॉर्म को भरें तो अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न करें और किसी भी तरह की गलत जानकारी को दर्ज करें जिससे की आपका आवेदन फॉर्म रद्द कर दिया जाए।
शैक्षणिक योग्यता
- UKMSSB Pharmacist भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मेसी का डिप्लोमा होना चाहिए तथा राज्य फार्मेसी काउंसिल उत्तराखंड में भी पंजीकृत होना चाहिए।
अभ्यर्थी के पास स्टेट फार्मेसी काउंसिल उत्तराखंड में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख तक स्थाई / नवीनीकृत प्रमाण पत्र होगा अनिवार्य है यदि अभ्यर्थी का पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख तक वैध / नवीनीकृत नहीं होगा तो उस अभ्यर्थी को अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।
वेतनमान
फार्मासिस्ट भेषज पदों के लिए जिन भी अभ्यर्थियों को चयन होगा उसे वेतनमान के रूप में प्रतिमाह ₹35,400-₹1,12,400/- रूपये वेतन दिया जाएगा जो की लेवल-6 के अनुसार होगा।

यह भी पढ़ें : Central Bank Specialist Officers Recruitment 2024 | सेंट्रल बैंक भर्ती 2024
आवेदन तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 16 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2025 समय 05 बजे तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है यदि आप इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
आप इस बात का ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है यदि आप अपने आवेदन फॉर्म को किसी और माध्यम से डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से विभाग को भेज देते है तो आपके उस आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे निरस्त कर दिया जाएगा इसलिए आप ऐसी गलती न करें और अपने आवेदन फॉर्म केवल आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ही करें।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
उत्तराखंड फार्मासिस्ट भेषज भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको UKMSSB की आधिकारिक वैबसाइट https://ukmssb.org/ पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद आप सबसे पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें और उसके बाद अपना पंजीकरण करें जिसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आदि को दर्ज करें और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिससे आप लॉगिन कर पाएंगे।
- अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरें।
- अपने सभी योग्यता संबंधी और अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान बताए गए माध्यमों से जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी सभी जानकारी को दुबारा चेक करें।
- सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट निकाल लें।
उत्तराखंड फार्मासिस्ट (भेषज) भर्ती की तारीख बढ़ने का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment