SSC JE Recruitment 2025 | SSC JE Vacancy 2025

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने Junior Engineer (Civil, Mechanical & Electrical) के रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को SSC की आधिकारिक वैबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अंतिम तारीख से पहले-पहले तक भर सकते है।
अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, शुल्क, आयु एवं योग्यता आदि को इस पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती के अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
SSC Junior Engineer भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि 30 जून 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है। दी गयी अंतिम तारीख से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले हि आवेदन कर दें। और आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे तो आप आवेदन किसी भी दस्तावेजों को डाक या अन्य किसी और माध्यम से SSC को न भेजें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 30-06-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 21-07-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 22-07-2025 |
संसोधन की तारीख | 01-08-2025 से 02-08-2025 |
पेपर-I | 27-31 अक्टूबर 2025 |
पेपर-II | जनवरी-फरवरी, 2026 |
आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। बाकी अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान पूरा हो जाने पर आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।
अधिसूचना के अनुसार यह शुल्क जमा करने के बाद आपको वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए इस शुल्क को सुरक्षित रखा जाएगा। और आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस | ₹ 100/- |
एससी / एसटी | नि:शुल्क |
दिव्यांग | नि:शुल्क |
महिला | नि:शुल्क |
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट
एसएससी कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और एसएससी द्वारा आयु गणना हेतु निर्णायक तिथि 01-01-2026 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की आयु में छूट।
- अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 03 वर्ष की आयु में छूट।
- पीडब्ल्यूबीडी (अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस) उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु में छूट।
- पीडब्ल्यूबीडी अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 13 वर्ष की आयु में छूट।
- पीडब्ल्यूबीडी एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 15 वर्ष की आयु में छूट।
अधिकतम आयु | 30 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01-01-2026 |
SSC JE Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता
- कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए।
आप जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहें है उस पर आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता को जरूर देख लें यदि अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर देता है और अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता नहीं पायी जाती है तो उस अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह ₹35,400 से ₹1,12,400 का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
यह भी पढ़ें : SSC MTS & Havaldar Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन
आवेदन कैसे करें
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को SSC की आधिकारिक वैबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में आसानी हो।
SSC पंजीकरण प्रक्रिया
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आप SSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और New Registration पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा जिसके आपको अपना नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करना होगा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर आपका आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। जिससे लॉगिन कर आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।
- फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें।
- सभी जानकारी सही होने पर फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment