जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड का अधिसूचना पत्र नंबर 02/2025 मे J&K ने विद्युत विकास विभाग के विभिन्न निगमों से जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के यूटी/डिवीजनल कैडर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है आप आवेदन करें उससे पहले आधिकारिक नोटिफ़िकेशन को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे कोई भी परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन कर सकें। आवेदन आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से अंतिम तारीख 07 अप्रैल 2025 से पहले-पहले तक किया जा सकता है। और उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा।
JKSSB JE Recruitment 2025 से जुड़ी जरूरी जानकारी
विभाग का नाम | जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड |
पद का नाम | जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) |
कुल पदों की संख्या | 292 |
वेतनाम | रू 35400 – रू 112400 प्रतिमाह |
आधिकारिक वैबसाइट | https://jkssb.nic.in/ |
आवेदन शुल्क : JKSSB Vacancy 2025 Fee
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा और यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा इन पदों के लिए करना होगा। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है।
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए | 600 रूपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए | 500 रूपये |
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए | 500 रूपये |
नोटिफ़िकेशन के अनुसार एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा और आवेदन शुल्क जमा करने मात्र का एक ही तरीका है ऑनलाइन किसी और माध्यम से आवेदन शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा और जब भुगतान सफल हो जाये तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाने तक उसे संभाल कर रखें।
शैक्षणिक योग्यता : जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल
जिन अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए योग्य घोषित किया जाएगा उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निर्धारित कट-ऑफ तिथि को या उससे पहले निर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के प्रमाण के रूप में प्रासंगिक प्रमाण पत्र मूल रूप में प्रस्तुत करने होंगे, ऐसा न करने पर बोर्ड द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
पद का नाम |
उप विभाग |
योग्यता |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) | प्रबंध निदेशक, जेएंडके पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड | बैचलर डिग्री या एएमआईई इंडिया या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष। |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) | प्रबंध निदेशक, जमर्नु पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड | बैचलर डिग्री या एएमआईई इंडिया या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष। |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) | प्रबंध निदेशक, कश्मीर पावर वितरण निगम लिमिटेड | बैचलर डिग्री या एएमआईई इंडिया या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष। |
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) | प्रबंध निदेशक, जेएंडके पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड | बैचलर डिग्री या एएमआईई इंडिया या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष। |
आयु सीमा : Age For JKSSB Junior Engineers
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना दिनांक 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी और साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जा सकती है जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।
श्रेणी |
अधिकतम आयु |
इससे पहले और बाद में जन्म न हुआ हो |
OM | 40 | 01.01.1985 – 01.01.2007 |
SC | 43 | 01.01.1982 – 01.01.2007 |
ST-1 | 43 | 01.01.1982 – 01.01.2007 |
ST-2 | 43 | 01.01.1982 – 01.01.2007 |
RBA | 43 | 01.01.1982 – 01.01.2007 |
ALC/IB | 43 | 01.01.1982 – 01.01.2007 |
EWS | 43 | 01.01.1982 – 01.01.2007 |
OBC | 43 | 01.01.1982 – 01.01.2007 |
PwD | 42 | 01.01.1983 – 01.01.2007 |
Government Service / Contractual Employment | 40 | 01.01.1985 – 01.01.2007 |
Ex-Servicemen | 48 | 01.01.1977 – 01.01.2007 |
परीक्षा की योजना
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होगा यदि उम्मीदवार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों के एक-चौथाई तक नकारात्मक अंकन होगा।
ऑनलाइन आवेदन तारीख : Apply Date For JKSSB JE
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 08 मार्च 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 अप्रैल 2025 है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी इस भर्ती की अंतिम तारीख ही है आप दी गयी अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने करने के इक्षुक उम्मीदवार है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख | 08.03.2025 |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 07.04.2025 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख | 07.04.2025 |
एड्मिट कार्ड की तारीख | परीक्षा के पहले सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तारीख | JKSSB वैबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा |
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें की आपको इस भर्ती के लिए अपने दस्तावेजों को विभाग को भेजेने की जरूरत नहीं है। बल्कि उन्हे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करते समय अपलोड करना होगा। और यह भी की आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे निरस्त कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
JKSSB Junior Engineers Electrical पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म JKSSB की आधिकारिक वैबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अपना पंजीकरण करें और उससे पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें जिसके बाद अपने पंजीकरण फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें। उसके बाद आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
-
JKSSB Junior Engineers Electrical भर्ती की आवेदन तारीख क्या है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 08.03.2025 और अंतिम तारीख 07.04.2025 है।
-
JKSSB JE Electrical पदों के लिए आवेदन शुल्क कितना है।
सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए और एससी, एसटी वर्ग के लिए 500 रुपए आवेदन है।
-
JKSSB Junior Engineers भर्ती के लिए आयु की सीमा क्या है।
इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
-
JKSSB Junior Engineers के लिए योग्यता क्या रखी गयी है।
बैचलर डिग्री के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक मे 3 वर्ष की डिग्री होनी चाहिए।
-
JKSSB Junior Engineers भर्ती मे आवेदन कैसे करना होगा।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आप JKSSB की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
Leave a Comment