CCRH Delhi Recruitment 2025 | CCRH Delhi Lower Dvision Clerk (LDC), Driver, Librarian and Various Posts Recruitment 2025
केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH) ने अपने अधिसूचना पत्र नंबर 179/2025-26 के माध्यम से कई रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक CCRH की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को नीचे इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
CCRH Vacancy 2025 – का संक्षिप्त विवरण (Job Overview)
| विवरण | जानकारी |
| भर्ती बोर्ड | Central Council for Research in Homoeopathy (CCRH) |
| पद का नाम | Lower Dvision Clerk (LDC), Driver, Librarian and Various Posts |
| पदों की संख्या | 47 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 26 नवम्बर 2025 |
| आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
| आधिकारिक वैबसाइट | https://ccrhindia.ayush.gov.in/ |
आयु सीमा एवं छूट – Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है और यह आयु पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न है। और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी।
आवेदन शुल्क – Application Fees
ग्रुप “ए” पदों के लिए के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है। और ग्रुप “बी” और “सी” पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है।
अभ्यर्थी इस शुल्क को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा। और यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
| श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
| Group-A सामान्य / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर (UR/OBC/EWS) |
₹1000/- |
| Group-A अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) |
₹0/- |
| Group-B, C सामान्य / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर (UR/OBC/EWS) |
₹500/- |
| Group-B, C अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) |
₹0/- |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता – Eligibility Criteria
| पद का नाम | योग्यता |
| Research Officer (Homoeopathy) | होम्योपैथी में एमडी + सीसीएच/राज्य रजिस्टर में पंजीकरण |
| Research Officer (Endocrinology) | एमएससी (प्राणी विज्ञान) या एम.फार्मा (औषध विज्ञान) + 3 वर्ष का अनुभव |
| Research Officer (Pathology) | एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी (पैथोलॉजी) |
| Junior Librarian | पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक + 1 वर्ष का अनुभव |
| Pharmacist | पीसीबी के साथ 12वीं + होम्योपैथी फार्मेसी में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र |
| X-Ray Technician | एक्स-रे प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र (2 वर्ष) + 1 वर्ष का अनुभव |
| Lower Division Clerk (LDC) | 12वीं उत्तीर्ण + टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट (अंग्रेजी) / 30 शब्द प्रति मिनट (हिंदी) |
| Driver | मिडिल पास + वैध ड्राइविंग लाइसेंस + 2 वर्ष का अनुभव |
वेतनमान एवं अन्य लाभ – Pay Scale
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान रु 19,900 – रु 1,77,500 का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
आवेदन करने की तारीख – Application Fees
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 05 नवम्बर 2025 और आवेदना शुल्क जमा करने एवं आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 26 नवम्बर 2025 से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है उसके बाद आवेदन करने के लिए लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म को भर दें।
| महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
| आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 05-11-2025 |
| आवेदन की अंतिम तारीख | 26-11-2025 |
| शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 26-11-2025 |
यह भी पढ़ें : DTU Delhi Non Teaching Recruitment 2025
आवेदन कैसे करें – How to Apply
आवेदन करने के लिए आपको CCRH Delhi की आधिकारिक वैबसाइट https://ccrhindia.ayush.gov.in/ पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद आप सबसे पहले अपना पंजीकरण करें उसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करें उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
Leave a Comment