BSF Constable GD Recruitment 2025 | BSF Constable GD Vacancy 2025
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने अपने भर्ती के अधिसूचना के माध्यम से खेल कोटा 2025 के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी (Constable GD) के पद पर मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती के लिए आवेदन को आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट में देख सकते है।
आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना में बताए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और आप आसानी से आवेदन फॉर्म को भर सकें।
- विवरण – जानकारी
- भर्ती बोर्ड – BSF
- पद का नाम – Constable General Duty (GD)
- पदों की संख्या – 241
- आवेदन की अंतिम तिथि – 20 अगस्त 2025
- आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
- आधिकारिक वैबसाइट – www.rectt.bsf.gov.in
BSF Constable GD भर्ती के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गयी है एवं आयु की गणना 01.08.2025 के अनुसार की जाएगी और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम 05 वर्ष की आयु में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम 03 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
आप जब अपने आवेदन फॉर्म को भरें और अपनी जन्म तिथि को दर्ज करें तो केवल 10वी की अंकसूची के अनुसार ही अपनी जन्म तिथि को दर्ज करें इसी अनुसार अपनी आयु को माना जाएगा।
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 23 वर्ष
- आयु की गणना तिथि : 01/08/2025
बीएसएफ़ कांस्टेबल जनरल ड्यूटि के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन अभ्यर्थियों के लिए यह आवेदन फॉर्म निशुल्क है। और बाकी श्रेणी के अभ्यर्थी जैसे सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग को रु147.20 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क को अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से जमा कर सकते है।
आवेदन शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेना न भूलें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा। एवं यह शुल्क एक बार जमा करने के बाद किसी भी अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जाएगा न ही किसी और आने वाली परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
- सामान्य (Gen) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : ₹147.20
- अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) : नि:शुल्क
- महिला उम्मीदवार : नि:शुल्क
BSF Constable GD 2025 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन 10वीं या इसके समकक्ष।
BSF Vacancy 2025 के लिए शारीरिक मानदंड
| मानक | पुरुष | महिला |
| ऊंचाई | 170 सेमी | 157 सेमी |
| सीना | 80-85 सेमी | लागू नहीं |
BSF Constable GD (Sport Quota) भर्ती के लिए वेतनमान
इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह रु 21.700 – रु 69,100 का वेतन दिया जाएगा और अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियम के अनुसार चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को दिये जाएंगे।
BSF GD Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन फॉर्म और उनके द्वारा अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। अगर ये सभी दस्तावेज़ सही पाए जाते हैं और उम्मीदवार ने न्यूनतम 12 अंक (सभी श्रेणियों UR/SC/ST/OBC के लिए समान) प्राप्त किए हैं तो उन्हें आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा –
- दस्तावेज़ों का सत्यापन (Document Verification)
- शारीरिक मापदंड परीक्षण (Physical Standard Test – PST)
- विस्तृत मेडिकल जांच (Detailed Medical Examination)
इन सभी चरणों को पास करने के बाद ही उम्मीदवार को अंतिम चयन सूची में शामिल किया जाएगा।
BSF Constable General Duty Recruitment के लिए आवेदन करने की तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 25 जुलाई 2025 और आवेदन फॉर्म भरने एवं शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2025 समय रात्री 11:59 तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म भर दें। और आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे तो आप अपने आवेदन फॉर्म को डाक या अन्य किसी और माध्यम से विभाग को न भेजे ऐसा करने पर आपका आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।
- आवेदन करने की प्रारंभ तारीख : 25/07/2025
- आवेदन करने की अंतिम तारीख : 20/08/2025
- शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख : 20/08/2025
यह भी पढ़ें : BSF Constable Tradesmen Recruitment 2025 | बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती
BSF constable GD Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन 25/07/2025 को सुबह 00:01 बजे से शुरू होगा और 20/08/2025 को रात 11:59 बजे BSF भर्ती वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर बंद हो जाएगा। यदि आप सभी मानदंड को पूरा करते है और अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें और आवेदन करने से पहले अधिसूचना के सभी दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में आसानी हो।
आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले BSF की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और Apply Online पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म शुल्क जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment