AAI NER जूनियर और सीनियर सहायक भर्ती 2025 | AAI NER Junior and Senior Assistant Recruitment 2025
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI NER) की तरफ से जारी होने वाले नोटिफ़िकेशन नंबर 01/2025/DR/NER के माध्यम से जूनियर और सीनियर सहायक के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से भर्ती निकाली है जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
AAI NER भर्ती 2025 – का संक्षिप्त विवरण
| विवरण | जानकारी |
| भर्ती बोर्ड | भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण |
| पद का नाम | जूनियर और सीनियर सहायक |
| पदों की संख्या | 14 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 11 जनवरी 2025 |
| आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
| आधिकारिक वैबसाइट | http://www.aai.aero/ |
AAI NER भर्ती के लिए आयु सीमा और छूट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष के अनुसार होना चाहिए और आयु को दिनांक 06 दिसम्बर 2025 के अनुसार मानी जाएगी। और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क एवं भुगतान करने का माध्यम
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है। इन वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है।
उम्मीदवार इस शुल्क को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने के बाद आप आपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की आने वाली प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा। और यह शुल्क जमा करने के बाद आपको वापस नहीं किया जाएगा।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- जूनियर सहायक – अग्निशमन सेवा पदों के लिए योग्यता : 10वीं पास + मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर में 3 साल का अप्रूव्ड रेगुलर डिप्लोमा।
- वरिष्ठ सहायक – इलेक्ट्रॉनिक्स पदों के लिए योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और संबंधित विषय में दो साल का अनुभव।
- जूनियर असिस्टेंट – एचआर पदों के लिए योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
AAI NER – जूनियर और सीनियर सहायक भर्ती 2025 के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹31,000 – ₹1,10,000 का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तारीखें
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि 12 दिसम्बर 2025 और शुल्क जमा करने और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप अधिसूचना मे दिये गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें।
| महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
| आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 12-12-2025 |
| आवेदन की अंतिम तारीख | 11-01-2026 |
| शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 11-01-2026 |
यह भी पढ़ें : CSIR-NCL राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला तकनीशियन और तकनीकी सहायक भर्ती 2026
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आपको AAI NER की आधिकारिक वैबसाइट www.aai.aero पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद आप कैरियर भाग मे जाये और उसके बाद अपना पंजीकरण करें और लॉगिन कर आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment