MP Narmadapuram Sarkari Job 2025 – नर्मदापुरम पश्चिम मध्य रेलवे शिक्षक भर्ती

MP Narmadapuram Sarkari Job 2025

पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल (WCR) ने अधिसूचना पत्र नंबर 2378061/2025/O/o Sr DPO/BPL/WCR को जारी किया है जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी को (Sarkari Result MP) की पोस्ट मे देख सकते है। जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता और आयु आदि। आप इन पदों के लिए आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती के लिए जारी किया गया अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आसानी से आवेदन करे सकें।

आयु सीमा – WCR TGT/PGT Railway Vacancy 2025

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और आयु इस भर्ती की अंतिम तारीख के अनुसार मानी जाएगी और अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट इस भर्ती के नियम अनुसार की जा सकती है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 65 वर्ष
आयु की गणना दिनांक 26.03.2025

वेतनमान – Bhopal WCR Railway Vacancy 2025

PRT पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 21250 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा और TGT पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 27500 प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा और PGT पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 26250 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

पश्चिम मध्य रेलवे शिक्षक भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू की तारीख

वॉक इन इंटरव्यू की तारीख

पद का नाम

24.03.2025 PRT – Primary Teacher
25.03.2025 TGT – Mathematics
TGT- Science
TGT- English
TGT-Craft
PGT- History
PGT-Sociology
26.03.2025 PGT- Physics
PGT-Chemistry
PGT-Biology
PGT-Hindi
TGT-Hindi

शैक्षणिक योग्यता – पश्चिम मध्य रेलवे शिक्षक भर्ती 2025

  • प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन।
  • टीजीटी गणित, विज्ञान, अंग्रेज़ी, हिन्दी – कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक (शिक्षण विषय में) और 1 वर्षीय शिक्षा स्नातक (बी.एड.)।
  • टीजीटी क्राफ्ट टीचर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में हायर सेकेंडरी के बाद तीन साल का डिप्लोमा।
  • पीजीटी टीचर – संबंधित विषय में एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय का दो वर्षीय एकीकृत स्नातकोत्तर एम.एससी.।

आवेदन कैसे करें – WCR Teacher Vacancy 2025

Read Also : IIT Roorkee Recruitment 2025 – ग्रुप बी और ग्रुप सी के कई रिक्त पदों के लिए भर्तिया

इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन को जमा करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और उसके बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी WCR Indian Railways पद जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और उस आवेदन फॉर्म सभी जानकारी को भरें जैसे आप किस पद के लिए आवेदन करना चाहते है, अभ्यर्थी का नाम, जन्म तारीख, पता, श्रेणी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करें। और उसके बाद अपनी योग्यता संबंधी सभी जानकारी को दर्ज करें।

अभ्यर्थी अपनी पात्रता स्वयं जाँचने के उपरांत वॉक इन इंटरव्यू के लिए निर्धारित दिनांक पर दिये गए प्रारूप में आवेदन आवश्यक मूल एवं स्व-स्त्यपित प्रमाणपत्रों सहित पश्चिम मध्य रेलवे सीनि. सेके. स्कूल, न्यू यार्ड इटारसी, जिला नर्मदापुरम (म.प्र.)- 461115 में प्रातः 08 बजे से 09 बजे के मध्य साक्षात्कार हेतु पंजीकरण करवाए।

महत्वपूर्ण लिंक

नोटिफ़िकेशन पढ़ें लिंक
आवेदन करें लिंक
आधिकारिक वैबसाइट देखें लिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top