RCF Kapurthala Recruitment 2025 | आरसीएफ कपूरथला भर्ती 2025
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (Rail Coach Factory, Kapurthala) की तरफ से जारी Employment Notice No.01 / SPQ / 2024-25 के अनुसार आरसीएफ कपूरथला ने स्पोर्ट्स पर्सन्स (Sports Persons) के रिक्त पदों के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है इस भर्ती में आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकें।
आवेदन शुल्क
आरसीएफ कपूरथला भर्ती 2025 में आवेदन कर रहें सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से इस खाते में जमा कर सकते है।
- खाता संख्या : 65035290377
- IFSC कोड : SBIN0050540
- बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 20 वर्ष पदों के अनुसार होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता
- लेवल-I पदों के लिए : 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया एनएसी (राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र)।
- तकनीशियन-III पदों के लिए : 10वीं पास तथा प्रासंगिक ट्रेड में एक्ट अप्रेंटिस कोर्स पूरा किया हुआ/एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया आईटीआई सर्टिफिकेट।

आवेदन तारीख
RCF Kapurthala Recruitment 2025 पदों के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 04 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 फरवरी 2025 तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है यदि आप इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और आवेदन उससे पहले ही कर दें।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी RCF Kapurthala की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और https://rcf.indianrailways.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती का अधिसूचना पत्र और अधिसूचना पत्र में दिये गए आवेदन फॉर्म के फॉर्मेट को A4 पेज पर प्रिंट कर लें और उसमे पूछि गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्म तारीख, योग्यता संबंधी सभी जानकारी को और ध्यान से भरें और अपने आवेदन शुल्क की रसीद और अपने सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को स्व सत्यापित कर लिफाफे में बंद कर इस पते पर भेजें।
- General Manager (Personnel) Recruitment Cell
- Rail Coach Factory, Kapurthala
- Pin Code : 144602
अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को इस भर्ती की अंतिम तारीख से पहले-पहले तक स्पीड पोस्ट या डाक के माध्यम से भेज दें।
Notification Link : आरसीएफ कपूरथला भर्ती 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें
Leave a Comment