NTA JEE Main Session 2 Exam City/ Exam Date 2025 | एनटीए जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा शहर/परीक्षा तिथि के लिए जारी हुआ अधिसूचना पत्र

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) ने JEE Main Session 2 परीक्षा के लिए 31 जनवरी 2025 से आवेदन आमंत्रित किए थे। इस परीक्षा के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन की अंतिम तारीख से ही अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए परीक्षा का इंतज़ार कर रहें थे। लेकिन उन अभ्यर्थियों का इंतज़ार अब NTA ने खत्म तक दिया है क्योकि एनटीए की तरफ से जारी एक अधिसूचना पत्र में NTA JEE Main Session 2 की परीक्षा और परीक्षा की तारीख को घोषित कर दिया है।
आप इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में देख सकते है। कब से परीक्षा प्रारम्भ होगी जैसे अपना एड्मिट कार्ड निकालना है। किन-किन तारीख को परीक्षा ली जाएगी आपके सभी सावल इस पोस्ट में मिल जाएंगे जो चलिये शुरू करते है।
NTA JEE Main Session 2 Exam Date कैसे चेक करें
Paper 1 (B.E./B. Tech):-
इस परीक्षा के लिए Paper 1 (B.E./B. Tech) की परीक्षा प्रारम्भ होने की तारीख 2,3,4,7 अप्रैल 2025 से है और इस पेपर की पहली शिफ्ट समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की होगी। और इसके बाद अगली तारीख 8 अप्रैल 2025 की होगी जिसमे दूसरी शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसका समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक का होगा।
Paper 2A (B.Arch):-
इस परीक्षा की प्रारम्भ तारीख 9 अप्रैल 2025 से प्रारम्भ तारीख और इस परीक्षा का समय होगा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ये परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तारीख |
पेपर |
शिफ्ट |
2,3,4,7 अप्रैल 2025 | पेपर 1 (B.E./B.Tech) | पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तकदूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक |
08 अप्रैल 2025 | पेपर 1 (B.E./B.Tech) | दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक |
09 अप्रैल 2025 | पेपर 2A (B.Arch), पेपर 2B (B.Arch और B.Planning दोनों) | पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक |
Also Read : MPPKVVCL Indore Class III & Class IV Posts एड्मिट कार्ड जारी यहाँ से डाउनलोड कर सकते है
NTA JEE Main Session 2 Exam City कैसे देखें
यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है ये जानना चाहते है की आपकी परीक्षा का शहर कौन-सा है। तो आप भी हमारे द्वारा बताए गए तरीको से जान सकते है जानने के लिए आपको NVS की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा वैबसाइट पर जाकर परीक्षा के भाग में जाना होगा। वैबसाइट पर जाने के बाद आप अपना Application Number और Password को दर्ज करें और उसके बाद सबमिट कर आप देख सकते है की आपकी परीक्षा किस city में होगी।
Leave a Comment