MPPKVVCL Indore Class-III & Class-IV Posts Admit Card 2025 Direct Download Link

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की तरफ से जारी हुए नोटिफ़िकेशन में MPPKVVCL ने ऑफिस असिस्टेंट,सिक्योरिटी गार्ड,जूनियर स्टेनोग्राफर,फायरमैन, ड्रेसर एवं स्टोर अस्सिटेंट पदों के लिए कई भर्तिया निकाली थी। इस भर्ती मे सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र भरें और उसके बाद से ही उम्मीदवार इस भर्ती की परीक्षा के लिए इंतज़ार कर रहें थे। तो अब आपका इंतज़ार खत्म हुआ क्योकि MPPKVVCL ने इन पदों की परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड को जारी कर दिया है। जिसे आप भी निकाल सकते है।
हमने इस पोस्ट मे आपको एड्मिट कार्ड निकालने से इस भर्ती का Syllabus भी आप देख सकते है साथ ही यदि आप पहले से इस परीक्षा की प्रैक्टिस करना चाहते है तो वो भी कर सकते है आप इस पोस्ट में आपके सभी सवालों का जावाब मिल जाएगा।
MPPKVVCL Admit Card 2025 : डाउनलोड करने का तरीका
यदि आपने भी MPPKVVCL Law Assistant/Assistant Law Officer and Store Assistant , Dresser , Fireman , Junior Stenographer , Security Guard and Junior Engineer – Mechanical (PLANT) पदों में से किसी भी पद के लिए आवेदन किया था तो आप अपने एड्मिट कार्ड निकाल सकते है हमारे द्वारा नीचे बताई गयी स्टेप्स के माध्यम से।
अपने एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले MPPKVVCL या MP Online Iforms की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और जाये और एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक और नया टैब खुल जाएगा जिसमे आपको अपना Application नंबर और अपनी Date of Birth को डालना होगा। डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपके सामने आपका एड्मिट कार्ड आ जाएगा। जिसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

MPPKVVCL Mock Test 2025
यदि आप परीक्षा से पहले MPPKVVCL Mock Test 2025 की प्रैक्टिस करना चाहते है तो विभाग ने इसके लिए भी सुविधा दी है यदि आप भी इस परीक्षा के लिए परीक्षा से पहले ही प्रैक्टिस करना चाहते है तो MP Online Iforms की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और Mock Test पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक टैब खुल जाएगा जिसमे आपको अपना Application Number और Password को दर्ज करना होगा। जिसके बाद आप इस परीक्षा के लिए पहले ही प्रैक्टिस कर सकते है।

MPPKVVCL Admit Card Download करें की तारीख
एड्मिट कार्ड को आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर डाउनलोड करने की प्रारम्भ तारीख 20 मार्च 2025 और एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तारीख 30 मार्च 2025 है आप दी गयी अंतिम तारीख से पहले तक अपने एड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है उसके बाद डाउनलोड करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आपने भी आवेदन किया है तो आप अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही डाउनलोड कर लें वरना आप इस परीक्षा के लिए वंचित रेह जाएंगे।
Leave a Comment