MPOnline Limited Placement Success Program 2025
मध्य प्रदेश सरकार और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एक संयुक्त उद्यम एमपीऑनलाइन लिमिटेड, एमपीऑनलाइन भोपाल परिसर में नौकरी की गारंटी के साथ एक विशेष 5 महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आईटी और ई-गवर्नेंस में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और युवाओं को उद्योग संबंधित कौशल प्रदान करके आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के दृष्टिकोण का समर्थन करना है।

आप MPOnline Limited Internship 1.0 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु एवं आवेदन कैसे करें आदि जानकारी को Sarkari Result MP की इस पोस्ट में देख कर आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में आसानी हो जाये।
MPOnline Placement Success Program 2025 का संक्षिप्त विवरण (Overview)
- संस्था का नाम: MPOnline Limited (in collaboration with TCS)
- कार्यक्रम का नाम: Placement Success Program (PSP) 2025
- कुल सीटें: 100 (50 Online Exam से 50 Merit-Based से)
- स्थान: भोपाल, मध्य प्रदेश
- अवधि: 5 महीने (Unpaid Internship)
- जॉब गारंटी: हाँ (सभी टेस्ट पास करने पर)
परीक्षा शुल्क एवं भुगतान का तरीका – Examination Fees
बिना परीक्षा के इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और परीक्षा के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1300 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि परीक्षा के साथ और बिना इंटर्नशिप कार्यक्रम (दोनों) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार इस शुल्क को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान का हो जाने के बाद आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
Internship Program without Examination | ₹1100 |
Internship Program with Examination | ₹1300 |
Internship Program with & without -Examination(Both) | ₹1500 |
शैक्षणिक योग्यता – Qualification
इस प्रोग्राम के लिए उम्मीदवार के पास B.E./B.Tech (किसी भी स्ट्रीम) या MCA की डिग्री होनी चाहिए साथ ही 10वीं और 12वीं या डिप्लोमा में न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा जो उम्मीदवार अपने Final Year में पढ़ाई कर रहे हैं वे भी इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
चयन प्रक्रिया – Selection Process
इस प्रोग्राम में चयन प्रक्रिया दो तरीकों से होगी। पहला तरीका ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) है जिसमें उम्मीदवारों का चयन उनकी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। दूसरा तरीका मेरिट आधारित चयन (Merit-Based Selection) है जिसमें 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों का औसत निकालकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उम्मीदवार अपनी सुविधा और योग्यता के अनुसार केवल ऑनलाइन परीक्षा केवल मेरिट आधारित चयन, या फिर दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिससे उनके चयन के अवसर और भी बढ़ जाते हैं।
आवेदन करने की तारीख – Apply Dates
MPOnline Limited Internship 1.0 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 15 अगस्त 2025 और आवेदन करने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 सितम्बर 2025 से पहले तक आप इस प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म को भर दें जिससे की यह अवसर आपसे न छूटे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 15-08-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 11-09-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 11-09-2025 |
संसोधन की तारीख | 01-09-2025 से 12-09-2025 |
परीक्षा की तारीख | 17-09-2025 |
यह भी पढ़ें : MPESB Paramedical Recruitment 2025 Date Extended – एमपी पैरामेडिकल की तारीख बढ़ी जाने नई तारीख
आवेदन कैसे करें – How to Apply
MPOnline Limited Placement Success Program 2025 में आवेदन करने के लिए आपको MP Online की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अधिसूचना में बताए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में आसानी हो जाये।
- आवेदन करने के लिए आप Iforms mp online पर जाये।
- अपना पंजीकरण करें और आईडी एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।
- फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment