MP BMC Sagar Paramedical Online Form 2025
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर (BMC Sagar) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना 5753/पैरामे./बी.एम.सी./2025 के अनुसार MP BMC Sagar Paramedical Online Form 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदनों को आमंत्रित किए है। जिसके लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक भर सकते है।

आप इस फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारी जो आपको आवेदन करने के लिए जरूरी है। जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु आदि जानकारी को Sarkari Result MP की इस पोस्ट में नीचे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में आसानी हो जाये।
MP BMC Sagar Paramedical 2025 – का संक्षिप्त विवरण – (Overview)
विवरण | जानकारी |
भर्ती बोर्ड | Bundelkhand Medical College, Sagar (M.P.) |
पद का नाम | Paramedical |
कुल सीट की संख्या | 180 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14 सितम्बर 2025 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वैबसाइट | bmcsagar.edu.in |
आयु सीमा – Age Limit
इस प्रवेश प्ररीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और आयु को दिनांक 01.09.2025 के अनुसार माना जाएगा। आवेदन फॉर्म भरते समय आप अपनी जन्म तिथि को केवल 10वी की अंकसूची के आधार पर ही अपने आवेदन फॉर्म में दर्ज करें।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क – Application Fees
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 300 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस शुल्क के अतिरिक्त सभी अभ्यर्थियों को 200 रूपये एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क भी जमा करना होगा।
आपके द्वारा जमा की गयी आवेदन की राशि को किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा अधिसूचना पत्र के अनुसार और आप अपने आवेदन फॉर्म के शुल्क को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यमों से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की आने वाली प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा। और आवेदन फॉर्म भरते समय यदि किसी अभ्यर्थी से अपने आवेदन फॉर्म मे गलती हो जाती है तो अभ्यर्थी उस गलती को 50 रूपये संसोधन शुल्क जमा कर सुधार सकते है।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
सामान्य (UR) | ₹600/- |
पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर (OBC/EWS) | ₹300/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹300/- |
संसोधन शुल्क | ₹50/- |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता – Qualification
इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 10+2 पद्धति से हायर सेकेंडरी भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए और सभी कोर्स के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 40 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
सत्र 2024-2025 में प्रवेश हेतु वर्ष 2024 एवं उसके पूर्व में हायर सेकेंडरी 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगे। वर्ष 2025 में हायर सेकेंडरी 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को माननीय न्यायालय के निर्णय अनुसार पात्र या अपात्र घोषित किये जा सकेंगे। वर्ष 2025 में हायर सेकेंडरी 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को 1000 रूपये के स्टाम्प पेपर पर प्रारूप 09 के अनुसार काउंसिलिंग के समय देना होगा।
प्रशिक्षण शुल्क – Training Fee
पाठ्यक्रम | प्रथम वर्ग | द्वितीय वर्ष |
02 वर्ष डिप्लोमा | ₹60,266 | ₹51,460 |
01 वर्ष प्रमाण पत्र | ₹44,910 | – |
विविध शुल्क मनोरंजन शुल्क / आंतरिक मूल्यांकन शुल्क / प्रयोगशाला शुल्क | ₹1000 | – |
विश्वविद्यालय शुल्क | विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार | – |
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख – Application Dates
BMC Sagar Paramedical Online Form 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 04 सितम्बर 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 सितम्बर 2025 से पहले तक आप इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। उसके बाद आवेदन करने के ऑनलाइन लिंक को बंद कर दिया जाएगा। यदि आप दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन फॉर्म भरने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही फॉर्म भर दें जिससे की यह अवसर आपसे न छूटे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 04-09-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 14-09-2025 |
संसोधन की अंतिम तारीख | 12-09-2025 |
काउंसलिंग की प्रारम्भ तारीख | 23-09-2025 |
यह भी पढ़ें : GMC Rewa Paramedical Course Online Form 2025 – श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा पैरामेडिकल फॉर्म
आवेदन कैसे करें – How to Apply
इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को Iforms MP Online की आधिकारिक वैबसाइट iforms.mponline.gov.in पर जाना होगा। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पढ़ें।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले Iforms MP Online पर जाये।
- Apply Online पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करें।
- लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी को दर्ज करें।
- अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क बताए गए माध्यमों से जमा करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment