DC Office Ranchi Sports Trainers Recruitment 2025 | डीसी ऑफिस रांची स्पोर्ट्स ट्रेनर्स भर्ती 2025
उपायुक्त-सह-जिला मजिस्ट्रेट का कार्यालय, रांची (DC Office Ranchi) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना के अनुसार Sports Trainers के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से भर सकते है। साथ ही आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु, वेतनमान आदि जानकारी को Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
DC Office Ranchi Vacancy 2025 – का संक्षिप्त विवरण (Job Overview)
| विवरण | जानकारी |
| भर्ती बोर्ड | Office of the Deputy Commissioner-cum-District Magistrate, Ranchi |
| पद का नाम | Sports Trainers |
| पदों की संख्या | 13 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 26 नवम्बर 2025 |
| आवेदन का माध्यम | ऑफलाइन |
| आधिकारिक वैबसाइट | https://ranchi.nic.in/ |
आयु सीमा – Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है और आयु को दिनांक 01.01.2025 के अनुसार माना जाएगा साथ ही सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता – Eligibility Criteria
- NIS/SAI डिप्लोमा या B.P.Ed (फिजिकल एजुकेशन)।
- नेशनल / इंटरनेशनल लेवल का पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट ज़रूरी है।
वेतनमान – Pay Scale
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को रु 25,000 – रु 40,000 का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा।
आवेदन करने की तारीख – Application Dates
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 13 नवम्बर 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 नवम्बर 2025 समय शाम 05:00 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए अपने आवेदन फॉर्म को भर सकते है। उसके बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Maharashtra Jeevan Pradhikaran Recruitment 2025
आवेदन कैसे करें – How To Apply
आवेदन करने के आप DC Office Ranchi की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये उसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता आदि जानकारी को दर्ज करें उसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नीचे दिये गए पते पर दिये गए समय के भीतर भेज दें।
- Office of the Deputy Commissioner-cum-District Magistrate, Ranchi, Jharkhand – 834001
Leave a Comment