BOM Phase III Result 2025 | बैंक ऑफ महाराष्ट्र रिज़ल्ट 2025

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) ने दिनांक 04 मार्च 2025 को नोटिफ़िकेशन पत्र जारी किया था जिसका नोटिफ़िकेशन नंबर AX1/ ST/ RP/ Recruitment/ Phase III/ 2024-25 इस पत्र के माध्यम से BOM ने Phase III In Scale III, IV, V, VI & VII पदों के लिए भर्ती निकाली थी। इस भर्ती में कई इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इस भर्ती की परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी इस भर्ती के रिज़ल्ट को लेकर बढ़े उत्सुक थे और इंतज़ार कर रहें थे। लेकिन सभी इंतज़ार करने वाले अभ्यर्थियों का अब इंतज़ार खत्म BOM ने कर दिया है।
क्योकि दिनांक 22 मार्च 2025 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र Phase III का Result घोषित कर दिया है जिन भी अभ्यर्थी ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे सभी अपना रिज़ल्ट देख सकते है इस पोस्ट में आपको आसानी से रिज़ल्ट को देखने के तरीके बताए है जिसकी मदद से आप भी अपना परिणाम चेक कर सकते है।
BOM Phase III Result कैसे चेक करें
यदि आपने सभी इस भर्ती के लिए आवेदन किया था और अपना रिज़ल्ट चेक करना चाहते है तो Bank Of Maharashtra की आधिकारिक वैबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाये और कैरियर के भाग में जाये। उसके बाद आपको Current Openings के नीचे इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन दिखाई देगा। उसी के नीचे देखा आपने जिस भी पद के लिए आवेदन किया था उस पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने एक PDF खुल जाएगी। जिसमे आपको अपना आवेदन नंबर डाल कर देखना होगा। की आपका नाम सूची में है या नहीं
Leave a Comment