Shramoday Examination 2025-26 | श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025
श्रमोदय आवासीय विद्यालय (भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर) ने मध्य प्रदेश श्रम विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं के लिए 4 बड़े शहरों में श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है। इन विद्यालय विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययन करने के लिए पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। और इन विद्यालयों ने एक बार फिर 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से श्रमोदय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन के लिए पात्रता, आयु और योग्यता क्या होगी आप यह सभी जानकारी (Sarkari Result MP) पर देख सकते है और इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है आप आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पात्र जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप सफलता पूर्वक आवेदन कर सकें।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय परीक्षा का उद्देश्य
इस परीक्षा के माध्यम से चयनित होने वाले विद्यार्थियों को पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है और इन विद्यालय के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं का शारीरिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, नैतिक विकास एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के विकास से समान अवसर प्रदान करना है।
चयन प्रक्रिया
मोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 के लिए विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा और प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे प्रवेश परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेज़ी, गणित, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, सामान्य अभिरुचि एवं तर्कशक्ति विषयों में आयोजित की जाएगी और इस प्रश्न पत्र का पूर्णांक 100 अंकों का होगा। और इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 02 घंटे का समय दिया जाएगा। और इस परीक्षा में चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। और प्रश्न पत्र हिन्दी व अंग्रेज़ी दोनों भाषा में होंगे।
विषय का नाम | प्रश्न की संख्या | निर्धारित अंक |
हिन्दी | 15 | 15 |
अंग्रेज़ी | 15 | 15 |
गणित | 15 | 15 |
सामाजिक विज्ञान/पर्यावरण अध्ययन | 15 | 15 |
विज्ञान | 15 | 15 |
सामान्य अभिरुचि एवं तर्कशक्ति | 25 | 25 |
योग | 100 | 100 |
Shramoday Examination 2025 के लिए आवेदन तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 10 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2025 और श्रमोदय प्रवेश परीक्षा की प्रवेश परीक्षा की तारीख 09 फरवरी 2025 दिन रविवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म इस परीक्षा की अंतिम तारीख से पहले-पहले तक आवेदन कर सकते है और यदि आप इस परीक्षा के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है इस भर्ती परीक्षा की अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और इस बात का ध्यान रखें की इस प्रवेश परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय के लिए योग्यता
जो अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले है वे अभ्यर्थी उस जिले जिससे संबद्ध श्रमोदय आवासीय विद्यालय में अभ्यर्थी प्रदेश लेना चाहता है / चाहती है की किसी सरकारी सहायता प्राप्त / अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों अथवा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालय अथवा राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय संस्थान से योग्यता प्रमाण पत्र बी सहित पूर्व शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान कक्षा 5वीं / 6वीं / 7वीं /8वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : MPSEDC Internship Program 2.0 जल्दी करना होगा आवेदन 25 जनवरी है आखरी तारीख
आयु सीमा
- कक्षा 6वीं : जन्म तारीख 01.04.2012 से पूर्व की और 31.03.2015 के बाद की न हो।
- कक्षा 7वीं : जन्म तारीख 01.04.2011 से पूर्व की और 31.03.2014 के बाद की न हो।
- कक्षा 8वीं : जन्म तारीख 01.04.2010 से पूर्व की और 31.03.2013 के बाद की न हो।
- कक्षा 9वीं : जन्म तारीख 01.04.2009 से पूर्व की और 31.03.2012 के बाद की न हो।
अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01.04.2025 के अनुसार की जाएगी।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म MP Online की आधिकारिक वैबसाइट https://mpsos.mponline.gov.in/home/services.html पर जाकर इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी (Application Form) पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे अभ्यर्थी का नाम, जन्म तारीख, माता-पिता का नाम, लिंग, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को भर दें और उसके बाद अभ्यर्थी अपना फोटो, सिग्नेचर को अपलोड करें दें। और अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
इस प्रवेश परीक्षा के लिए किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है यह आवेदन फॉर्म नि:शुल्क है और आवेदन फॉर्म केवल एक ही बार जमा करें और एक बार आवेदन करने के बाद उसमे किसी भी प्रकार का कोई संसोधन नहीं किया जा सकता है इसलिए अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सावधानी से भरें और सबमिट करें से पहले सभी जानकारी को दुबारा जरूर चेक कर लें।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का नोटिफ़िकेशन पढ़ें
Leave a Comment