RSMSSB Rajasthan खनि कार्यदेशक और सर्वेयर भर्ती की Exam Date Confirm जाने सभी जानकारी कैसे और कब होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने दिनांक 18 दिसम्बर 2024 से खनि कार्यदेशक और सर्वेयर की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे जिसमे सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे और आवेदन करने की अंतिम तारीख के बाद से ही इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती की परीक्षा की तारीख के लिए इंतज़ार कर रहें थे। लेकिन RSMSSB Rajasthan दिनांक 16 जनवरी 2025 को सभी इंतज़ार कर रहें उम्मीदवार का इंतज़ार खत्म कर दिया क्योकि RSMSSB की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र नंबर RSSB/प.आ. / खान.भू.वि.सी. भर्ती परीक्षा/2024/686 के अनुसार खनि कार्यदेशक और सर्वेयर (Mining and Surveyor) के लिए परीक्षा की तारीख को घोषित कर दिया है।
आप इससे जुड़ी सभी जानकारी को हमारी वैबसाइट (Sarkari Result MP) पर देख सकते है कब होगी इस भर्ती की परीक्षा और कैसे अपने एड्मिट कार्ड को निकालना है आदि जानकारी को आप देख सकते है।
RSMSSB खनि कार्यदेशक और सर्वेयर परीक्षा की तारीख
खनि कार्यदेशक भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख दिनांक 23 फरवरी 2025 समय सुबह 10 बजे से प्रारम्भ तारीख दोपहर 12:30 तक ये परीक्षा आयोजित की जाएगी और सर्वेयर सीधी भर्ती के लिए 23 फरवरी 2025 समय 03:30 से शाम 06 बजे तक ये परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थी को अपनी पहचान पत्र में फोटो यदि 03 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो अभ्यर्थी अपने फोटो को अपडेट करा लें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सकें तथा आपको प्रवेश के समय कोई परेशानी न आए आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे का प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना जरूरी अन्यथा अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
प्रदेश पत्र (Admit Card) कैसे निकालें
अभ्यर्थी इस भर्ती का प्रवेश पत्र RSMSSB Rajasthan की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इस भर्ती का प्रवेश पत्र निकाल सकते है। वैबसाइट पर जाये और Admit Card के भाग पर क्लिक करें और इस भर्ती का नाम खोजें और क्लिक करें और अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तारीख को डाल कर आप अपने एड्मिट कार्ड निकाल सकते है।
खनि कार्यदेशक और सर्वेयर परीक्षा की तारीख का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment