WBSEDCL Jr. Engineer/Assistant Manger Recruitment 2025 | पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी जूनियर इंजीनियर/सहायक प्रबंधक भर्ती 2025
पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (WBSEDCL) ने अपने अधिसूचना पत्र MPP/2025/04 के अनुसार Jr. Engineer/Assistant Manger के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, वेतनमान आदि जानकारी को Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
WBSEDCL Recruitment 2025 – का संक्षिप्त विवरण (Job Overview)
| विवरण | जानकारी |
| भर्ती बोर्ड | West Bengal State Electricity Distribution Company Limited (WBSEDCL) |
| पद का नाम | Jr. Engineer/Assistant Manger |
| पदों की संख्या | 447 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 29 दिसम्बर 2025 |
| आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
| आधिकारिक वैबसाइट | https://wbsedcl.in/ |
आयु सीमा एवं छूट – Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गयी है और आयु को दिनांक 01.01.2025 के अनुसार मानी जाएगी। और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की छूट और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों को 05 वर्ष की छूट दी जाएगी और सभी दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की इस भर्ती के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
| आयु सीमा | |
| न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
| अधिकतम आयु | 32 वर्ष |
| आयु की गणना दिनांक | 01.01.2025 |
आवेदन शुल्क – Application Fees
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को WBSEDCL के द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसमे आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
| श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
| Assistant Manager सामान्य / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर (UR/OBC/EWS) |
₹400/- |
| Junior Engineer सामान्य / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर (UR/OBC/EWS) |
₹300/- |
| अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹0/- |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता – Eligibility Criteria
- Junior Engineer (Electrical) Grade-II : पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का फुल-टाइम डिप्लोमा।
- Assistant Manager (HR&A) : किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट और पर्सनल मैनेजमेंट/HR में स्पेशलाइज़ेशन के साथ MBA (2 साल फुल टाइम) / MPM / MHRM या पर्सनल मैनेजमेंट/HR में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा (2 साल)।
- Assistant Manager (F&A) : किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट और CA (ICAI) / कॉस्ट अकाउंटेंट (ICAI) का फाइनल एग्जाम पास किया हो या फाइनेंस में स्पेशलाइज़ेशन के साथ MBA (2 साल फुल टाइम) किया हो।
वेतनमान एवं अन्य लाभ – Pay Scale
इस भर्ती के सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 06-08 का वेतन दिया जाएगा साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख – Application Dates
WBSEDCL Jr. Engineer/Assistant Manger Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 27 नवम्बर 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 दिसम्बर 2025 से पहले तक इस भर्ती के लिए आप अपने आवेदन फॉर्म को भर सकते है उसके बाद अपने आवेदन के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप अधिसूचना मे दिये गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है। और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें।
| महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
| आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 27-11-2025 |
| आवेदन की अंतिम तारीख | 29-12-2025 |
| शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 29-12-2025 |
यह भी पढ़ें : BDL Management Trainee Recruitment 2025
आवेदन कैसे करें – How to Apply
आवेदन करने के लिए आपको WBSEDCL की आधिकारिक वैबसाइट wbsedcl.in पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद आप अपना पंजीकरण करें उसके बाद अपने पंजीकरण नंबर एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म मे पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें और अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment