टीआरबी त्रिपुरा स्कूल लाइब्रेरियन भर्ती 2024 | TRB Tripura School Librarian Recruitment 2024 Extended
शिक्षक भर्ती बोर्ड त्रिपुरा टीआरबीटी (Teachers Recruitment Board Tripura TRBT) के अधिसूचना पत्र के अनुसार टीआरबी त्रिपुरा ने स्कूल लाइब्रेरियन (School Librarian) के कुल 125 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे जिसकी आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 दिसम्बर 2024 थी लेकिन विभाग इस भर्ती की पूर्ति के लिए एक बार अधिसूचना पत्र जारी किया है जिसकी पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते है आवेदन करने की नई तारीख, शुल्क, आयु और योग्यता आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का अधिसूचना पत्र एवं नई तारीख का अधिसूचना जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से अपने आवेदन फॉर्म भर सकें।
आवेदन शुल्क
TRBT School Librarian भर्ती में आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और यह आवेदन शुल्क आपके द्वारा जमा करने के बाद आपको किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन के माध्यम के क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है जब आपके आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा या सफल हो जाए तो आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और उसे तब तक संभाल कर रखें जब तक की इस भर्ती की प्रक्रिया पूरा न हो जाए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 06.12.2024 के अनुसार होनी चाहिए। और आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान में एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक और अभ्यर्थी को बंगाली या कोकबोरोक का ज्ञान होना चाहिए।
यह भी देखें : BPSSC Bihar Steno Assistant Sub Inspector Recruitment 2024 | बी.पी.एस.एस.सी. बिहार भर्ती
आवेदन तारीख
TRB Tripura School Librarian Recruitment 2024 में आवेदन करने की नयी प्रारम्भ तारीख 17 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दी गयी है अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तारीख से पहले तक जमा कर सकते है और इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करे और उससे पहले ही आवेदन कर दें और अभ्यर्थी ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है और किसी तरीके से आवेदन करने पर आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी TRBT की आधिकारिक वैबसाइट https://trb.tripura.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को वैबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी अपनी निजी जानकारी दर्ज करें जैसे अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, लिंग, योग्यता संबंधी जानकारी, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करें और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
पंजीकरण पूरा होने के बाद आपने मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा जिसकी मदद से लॉगिन करें और अपने सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यमों से करें और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें।
टीआरबी त्रिपुरा स्कूल लाइब्रेरियन भर्ती 2024 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment