RPSC Rajasthan Biochemist Recruitment 2024 | आर.पी.एस.सी. राजस्थान बायोकेमिस्ट भर्ती 2024
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर (Rajasthan Public Service Commission) ने दिनांक 27 सितम्बर 2024 को अधिसूचना पत्र जारी किया है जिसका पत्र क्रमांक 15/ Exam/ Biochemist/ Med.Edu.(Gr.-1) / PRSC / EP-1/2024-25 इस विज्ञापन के अनुसार आर.पी.एस.सी. ने बायोकेमिस्ट (Biochemist) के 13 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती में इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी दी गयी आवेदन तारीख के अनुसार आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इन पदों की सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, आयु और योग्यता जैसी सभी जानकारी देख सकते है। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को पढ़ कर आवेदन करें। साथ ही इन पदों पदों की संख्या में वृद्धि या कमी की जा सकती है आयोग के जरूरत अनुसार
आवेदन तारीख
इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख 08 अक्टूबर 2024 है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 नवंबर 2024 तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 06.11.2024 है। अभ्यर्थी आयोग द्वारा दी गयी अंतिम तारीख से पहले ही इन पदों के लिए आवेदन पत्र जमा कर दें क्योकि अंतिम तारीख के बाद इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे और इन पदों पर केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। किसी और माध्यम से आवेदन पत्र जमा करने पर अभ्यर्थी का आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क या एक बार पंजीकरण शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर / अति पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर अभ्यर्थियों के लिए 600 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क और आरक्षित वर्ग जैसे अनुसचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर / अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को 400 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यमों से कर पाएंगे।
और यदि अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है या अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार का संसोधन करना चाहते है। तो आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क 500 रूपये जमा कर वे अपने आवेदन फॉर्म में OTR के माध्यम से संशोधन कर सकते है। लेकिन अभ्यर्थी ध्यान दें की वे अपनी प्रोफ़ाइल में नाम, पिता के नाम, जन्म तारीख और लिंग में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं कर पाएंगे इसके अतिरिक्त वे सभी त्रुटि को सुधार सकते है।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 01.01.2025 के अनुसार 37 वर्ष से कम होना चाहिए साथ ही इन पदों के लिए आयु में छूट केवल राजस्थान राज्य के पुरुष जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए 05 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। एवं राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष तक की आयु में छूट और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए 05 वर्ष तक की आयु में छूट नियम अनुयार दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
- बायोकेमिस्ट (Biochemist) पदों के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में एम.एस.सी. मेडिकल
ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है। लेकिन उनकी योग्यता पूर्ण होने का अंतिम वर्ष है अर्थात ऐसे अभ्यर्थी जो शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मलित हो चुका है या सम्मलित होने वाले है ऐसे अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन जब आयोग द्वारा साक्षात्कार होगा तब अभ्यर्थी को अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण देना होगा।
वेतनमान
राजस्थान राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षीकाल में नियम मासिक वेतन फिक्स पे देय होगा। और इन पदों के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-14 और ग्रेड-पे 5400/- रूपये प्रतिमाह होगा।
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जूनियर न्यायिक सहायक | MP High Court Junior Judicial Assistant 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को पहले एक बार पंजीकरण (OTR) करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी को SSO की आधिकारिक पोर्टल पर जाना का होगा जहां अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, आयु और लिंग आदि भर कर अपना पंजीकरण पूर्ण कर सकते है। पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
- बायोकेमिस्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए SSO राजस्थान की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ।
- अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और इस भर्ती का सूचना पत्र पढ़ें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरें।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ो जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता संबंधी दस्तावेज़ो को उपलोड करें।
- अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन शुल्क बताए गए माध्यमों से करें।
- अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को देख लें और संतुष्ट होने पर आवेदन को सबमिट करें।
- अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
RPSC Rajasthan Biochemist Recruitment 2024 | राजस्थान बायोकेमिस्ट भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े।
Leave a Comment