एनएमडीसी हैदराबाद जूनियर अफसर भर्ती | NMDC Junior Officer Recruitment 2024
NMDC Limited (एनएमडीसी लिमिटेड) की तरफ से जारी रोजगार अधिसूचना पत्र क्रमांक 08/2024 और जारी होने की तारीख 21 अक्टूबर 2024 में एनएमडीसी ने जूनियर अधिकारी प्रशिक्षु (Junior Officer Trainee) के कुल 153 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इन पदों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते है साथ ही इन पदों की सभी जानकारी देख सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
आवेदन तारीख
एनएमडीसी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 21.10.2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10.11.2024 समय रात्री 11:59 तक आवेदन कर सकते है और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10.11.2024 है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी योग्यता जरूर देख लें।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए और एनएमडीसी जूनियर अफसर पदों के लिए ऊपरी आयु में छूट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट एवं 03 वर्ष की अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए और पूर्व सैनिक और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 15 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक या दिव्यांग वर्ग से आते है उन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है और बाकी सभी अन्य अभ्यर्थियों को 250 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई कलेक्ट से कर सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान सफल हो जाने पर अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।
वेतनमान
जूनियर अधिकारी प्रशिक्षु (Junior Officer Trainee) भर्ती में आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास डिग्री या डिप्लोमा है उनको 37,000 रूपये प्रति महीना दिया जाएगा।
NSC Recruitment 2024 | एन एस सी 188 रिक्त पदों के लिए भर्तिया इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन
डिसिप्लिन और शैक्षणिक योग्यता
- व्यावसायिक (Commercial) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री या एमबीए के साथ स्नातक या मार्केटिंग / विदेशी व्यापार / बिक्री प्रबंधन में पीजी डिग्री / डिप्लोमा या सीए / आईसीएमए के साथ स्नातक।
- पर्यावरण (Environment) : सिविल / केमिकल / माइनिंग / पर्यावरण इंजीनियरिंग में डिग्री या पर्यावरण प्रबंधन / इंजीनियरिंग / पर्यावरण विज्ञान / भूविज्ञान / रसायन विज्ञान / वनस्पति विज्ञान में पीजी डिग्री या पर्यावरण प्रबंधन में पीजी डिग्री/डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पर्यावरण अध्ययन / प्रभाव आकलन में डॉक्टरेट।
- जियो एवं क्यूसी (Geo & QC) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से भूविज्ञान में एम.एससी. / एम.एससी. टेक. / एम.टेक.
- खनन (Mining) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से खनन इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और ओपन कास्ट मेटलिफेरस माइन के लिए फोरमैन का योग्यता प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से खनन इंजीनियरिंग में डिग्री और ओपन कास्ट मेटलिफेरस माइन के लिए द्वितीय श्रेणी खान प्रबंधक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ संबंधित क्षेत्र में योग्यता के बाद न्यूनतम 5 साल का अनुभव।
- सर्वे (Survey) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से खनन में तीन वर्ष का डिप्लोमा या खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव।
- रासायनिक (Chemical) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एम.एससी. (रसायन विज्ञान) / रासायनिक इंजीनियरिंग में डिग्री।
- सिविल (Civil) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री।
- इलेक्ट्रिकल (Electrical) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।
- औद्योगिक इंजीनियरिंग (Industrial Engineering) : औद्योगिक इंजीनियरिंग में डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से औद्योगिक इंजीनियरिंग में पीजी डिग्री / डिप्लोमा के साथ खनन / मैकेनिकल / उत्पादन इंजीनियरिंग में डिग्री।
- मैकेनिकल (Mechanical) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री।
आवेदन कैसे करें
पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले सभी अभ्यर्थी एनएमडीसी (NMDC) की आधिकारिक वैबसाइट के कैरियर पेज पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ें।
- आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपने फोटो, हस्ताक्षर और सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
- अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग आदि से करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें।
- अभ्यर्थी ध्यान रखें की आप जिस भी मोबाइल नंबर और ईमेल आदि का उपयोग करें उसे सक्रिय रखें।
Leave a Comment