NHM Assam Medical & Health Officer Recruitment | एन.एच.एम. असम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 2024
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड असम (Medical and Health Recruitment Board Assam) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र MHRB/64/M&HO-I/2024/4310 के अनुसार एम.एच.आर.बी. ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Medical & Health Officer) के कुल 400 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों पर इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े एवं सभी जानकारी और निर्देशों को समझे।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इस भर्ती में आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 04 अक्टूबर 2024 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2024 है। और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 20.10.2024 अभ्यर्थी अंतिम तारीख समाप्त होने से पहले ही इन पदों के लिए आवेदन पत्र जमा कर दें। और आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही जमा किए जा सकते है। किसी और माध्यम से आवेदन पत्र जो जमा करने पर अभ्यर्थी के आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
आयु सीमा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती मे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए एवं अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी और अधिकतम आयु में छूट भर्ती के नियम अनुसार रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमसीआई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के तहत किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री और उम्मीदवारों की वह डिग्री असम मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
इन पदों पर आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जरूर जांच लें क्या वो इन पदों के लिए योग्य है या नहीं दस्तावेजो के सत्यापन के समय या पूर्व यदि पता चलता है की अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता नहीं है तो अभ्यर्थी की उम्मीदवार निरस्त कर दी जाएगी। और इस भर्ती की चयन प्रक्रिया बाद में परिशिष्ट जारी करके अधिसूचित की जाएगी। बोर्ड के पास प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर पदों के संबंध में चयन प्रक्रिया तय करेगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती मे आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क और अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 रूपये आवेदन शुल्क एवं विकलांग अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार को कोई ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान लेखा शीर्ष 02100-चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य-01-नगरीय स्वास्थ्य सेवाएं-800-अन्य रसीद में कोषागार चालान के माध्यम से जमा कर सकते है। अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क जमा होने की रशीद जरूर निकाल लें।
Rajasthan Safai Karmachari Recruitment 2024 | राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024
वेतनमान
- ग्रेड पे- ₹12,700/-
- वेतनमान प्रतिमाह – ₹30,000 – ₹1,10,000/-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Medical & Health Officer) पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी NHM Assam की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ।
- इस भर्ती से संबन्धित अधिसूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को पढ़े।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आवेदक का नाम, जन्म तारीख, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि सभी जानकारी को भरें।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ जैसे फोटो, सिग्नेचर, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
- अपने आवेदन पत्र को सबमिट करें और आवेदन का प्रिंट निकाल लें।
एन.एच.एम. असम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र देखें।
Leave a Comment