मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जूनियर न्यायिक सहायक भर्ती 2024 | MP High Court Junior Judicial Assistant JJA Recruitment 2024
उच्च न्यायालय जबलपुर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh High Court Jabalpur) के अधिसूचना पत्र क्रमांक 818/परीक्षा/2024 और सूचना पत्र जारी दिनांक 03.10.2024 इस पत्र के अनुसार म.प्र. हाई कोर्ट ने जूनियर न्यायिक सहायक (Junior Judicial Assistant) के कुल 40 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों की संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है। इन पदों पर पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े। और सभी दिये गए दिशा निर्देशों को समझे ।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 03 अक्टूबर 2024 समय रात्री 11:55 से आवेदन प्रारंभ और ऑनलाइन आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2024 समय 11:55 तक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। और यदि अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि या गलती होती है तो वह अपने आवेदन पत्र में 18 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 रात्री 11:55 तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते है। और इस भर्ती की परीक्षा की दिनांक आधिकारिक वैबसाइट पर सूचित की जाएगी । जिसे अभ्यर्थी वैबसाइट पर जाकर देख सकते है।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले मध्य प्रदेश से बाहर और सामान्य वर्ग (General) के अभ्यर्थियों के लिए ₹943.40 आवेदन शुल्क और केवल मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग एवं सभी वर्ग के दिव्यांग (PwD) अभ्यर्थियों के लिए ₹743.40 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। और इस ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई आदि माध्यमों से कर सकते है। अभ्यर्थी को ये आवेदन शुल्क दिये गए समय के भीतर ही जमा करना होगा और उम्मीदवार का आवेदन पूर्ण तभी माना जाएगा जब तक की अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान सफल न हो। और अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान सफल हो जाने के पश्चात अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
आयु सीमा
आयु सीमा दिनांक 01.01.2024 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। और इस भर्ती के लिए अधितकम आयु में छूट मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जूनियर न्यायिक सहायक भर्ती के नियम अनुसार रहेगी।
शैक्षिक और तकनीकी योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
- किसी भी मान्यता प्राप्त शॉर्टहैंड और टाइपराइटिंग परीक्षा बोर्ड से अंग्रेजी और हिंदी भाषा में टाइपराइटिंग परीक्षा उत्तीर्ण या मध्य प्रदेश सूचना और प्रौद्योगिकी संवर्धन एजेंसी (एमएपी-आईटी) से वैध सीपीसीटी स्कोर कार्ड।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में 1 वर्ष का डिप्लोमा।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2024 | NTA Allahabad HC Junior Assistant & Paid Apprentices
अर्हता और आरक्षण
इन पदों पर आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी नहीं है उनको इन पदों के लिए कोई भी आरक्षण संबंधी लाभ प्राप्त नहीं होगा और मध्य प्रदेश राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी ही आरक्षण के लिए पात्र होंगे और और ऐसे अभ्यर्थी जो जिसके एक से अधिक जीवित पत्नी / पति है। वे अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे एवं कोई अभ्यर्थी सेवा में नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होंगे जिसकी 26 जनवरी 2001 को या उसके बाद में 2 से अधिक संतान है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जूनियर न्यायिक सहायक (MP High Court Junior Judicial Assistant JJA) पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी MP High Court की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ ।
- वैबसाइट पर जाने के पश्चात आपको सूचना पत्र, पंजीकरण, आवेदन और संशोधन के विकल्प दिखाई देंगे अभ्यर्थी आवेदन से पहले आधिकारिक सूचना पत्र को पढ़ें और पंजीकरण के लिए आगे बढ़े।
- अभ्यर्थी सबसे पहले पंजीकरण करें जिसमे आपको आपका नाम, लिंग, आयु, फोटो और सिग्नेचर आदि जानकारी देनी होगी।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने पर आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें जिसमे आपको पद और आपकी योग्यता संबंधी सभी जानकारी देनी होगी।
- अभ्यर्थी अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ो को ऑनलाइन उपलोड करें और आवेदन फॉर्म के शुल्क भुगतान के लिए आगे बढ़े।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यमों से करें।
- अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जूनियर न्यायिक सहायक भर्ती 2024 का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़ें ।
Leave a Comment